Hindi

रिद्धिमा पाठक के ये 8 लुक्स देंगे प्रोफेशनल वाइब्स

Hindi

रिद्धिमा पाठक के स्टाइलिश लुक

रिद्धिमा पाठक जानी-मानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर है, जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग की होस्ट थी। वो अपनी एंकरिंग के साथ अपने लुक्स के लिए भी खूब सुर्खियों में रहती है।

Image credits: Instagram@ridhimapathak
Hindi

आप भी ट्राई करें रिद्धिमा पाठक के लुक्स

अगर आप भी प्रोफेशनल वर्कर या प्रेजेंटर है, तो इस तरह के ऑफिशियल वियर ट्राई कर सकती हैं। आप रिद्धिमा की तरह ब्राउन वी नेक टॉप के साथ लाइट ब्राउन कलर का एंकल लेंथ पैंट पहने।

Image credits: Instagram@ridhimapathak
Hindi

फॉर्मल लुक में लगेगी क्लासी

अगर आप कॉर्पोरेट वर्कर या एंकर है, तो आप रिद्धिमा पाठक की तरह लाइट ब्लू और डार्क ब्लू के कॉम्बिनेशन में फॉर्मल शर्ट और पैंट कैरी कर सकती है। इसके साथ ब्लैक बेली सैंडल वियर करें।

Image credits: Instagram@ridhimapathak
Hindi

हाई नेक और ब्लेजर लुक

प्रोफेशनल और स्टाइलिश लुक के लिए आप लाइट ब्लू कलर के हाई नेक स्वेटर के ऊपर लाइट ब्राउन या कैरेमल कलर का ब्लेजर कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप पैंट या जींस भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@ridhimapathak
Hindi

स्कर्ट टॉप करें वियर

प्रोफेशनल और मॉडर्न लुक के लिए पेंसिल स्कर्ट के साथ इस तरीके का पफ स्लीव्स पैटर्न का पोल्का डॉट टॉप भी आपको बहुत ही एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देगा। इसके साथ लेदर बेल्ट वियर करें।

Image credits: Instagram@ridhimapathak
Hindi

लेदर जैकेट+डेनिम स्कर्ट

ब्लैक कलर की डेनिम स्कर्ट के साथ आप रेड टॉप वियर करें। इसके ऊपर मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए ब्लैक कलर की लेदर जैकेट पहन कर एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram@ridhimapathak
Hindi

ब्लैक स्लिप ड्रेस

प्रोफेशनल और स्टाइलिश वाइब्स के लिए आप प्लेन ब्लैक कलर की स्ट्रैपी ड्रेस भी पहन सकती हैं। बॉडी फिटेड इस ड्रेस में आपके कर्व्स फ्लॉन्ट करेंगे।

Image credits: Instagram@ridhimapathak

ब्राइडल हेयरस्टाइल लगेगी Hi-Fi, गुलाब+जैस्मिन फ्लॉवर से बनाएं 5 लुक

लोहड़ी स्पेशल फुटवियर: 500 में मिलेंगी स्टाइलिश पंजाबी जूतियां

6 ब्राइडल Eye Makeup, जो दुल्हन को दें परफेक्ट लुक

तृप्ति डिमरी से 7 सलवार-सूट, स्कूल टीचर्स के लिए है परफेक्ट