Hindi

गले को कवर कर गर्माहट देंगे 6 ब्लाउज डिजाइन, पाएं ग्लैम लुक!

Hindi

नेट रफल ब्लाउज

आप एंब्रॉयडरी से लेकर सिंपल साड़ी तक में रफल नेट ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में स्लीवलेस या फुल स्लीव बनवाएं और सर्दियों में खास लुक पाएं। 

Image credits: instagram/regenacassandrra
Hindi

लेस हाई नेक ब्लाउज

आप लेस साड़ी के साथ लेस हाई नेक ब्लाउज पहन खुद को सजा लें। ऑफिस या फिर स्कूल टीचर्स के लिए ऐसे ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रफल स्लीव हाईनेक ब्लाउज

आप ऑर्गेंजा से लगाकर प्लेन साड़ी तक में में शीयर हाईनेक ब्लाउज पहन खुद को सबसे खास दिखाएं और सर्दियों में गर्माहट पाएं। 

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड हॉल्टरनेक ब्लाउज

प्रिंटेड हॉल्टर नेक ब्लाउज का फैशन भी हमेशा उन रहता है। आप ऐसे लुक में फुल स्लीव ब्लाउज पहन सर्दियों में सबसे खास दिख सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेन नेट हाईनेक ब्लाउज

आप सीक्वेन और नेट के कॉम्बिनेशन से तैयार ब्लाउज भी खास मौकों के लिए चुन सकती हैं। ये प्लेन साड़ी में भी अच्छे लगंगे। 

Image credits: social media

नुसरत जहां से ब्लाउज डिजाइंस, सिंपल साड़ी में जोड़ देगी ग्लैमर टच

पटिलाया छोड़े पहनें फर्शी सलावर, कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट लोहड़ी लुक

बेबी गर्ल की बर्थडे होगी धमाकेदार, 50Rs में किड्स को दें 8 Return Gift

Nude Lipstick के 6 बेस्ट शेड, कॉलेज गर्ल्स 150रू में खरीदें !