5 से 10 साल की बेटी के लिए हम यहां लेकर आए हैं, शानदार ड्रेस आइडिया। जिसे पहनकर वो प्रिसेंस लुक पा सकती हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
वन शोल्डर येलो प्लेटेड ड्रेस
सैटिन फैब्रिक में बने येलो ड्रेस की ब्यूटी और बढ़ जाएगी जब आपकी लाडली इसे पहनेगी। पफ स्लीव्स वन शोल्डर ड्रेस पर पिंक फ्लावर डिजाइन ड्रेस की ब्यूटी में जान डालने का काम कर रही है।
Image credits: INAYAHFASHION/instagram
Hindi
पर्ल ड्यूल शेड्स गाउन
पर्पल ड्यूल शेड्स गाउन में आपकी क्यूट सी बेटी और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगी। लॉन्ग ड्रेस के ऊपरी हिस्से में सीक्वेंस का टच दिया गया है और स्लीव्स पर फ्लेयर्ड डिजाइन है।
Image credits: INAYAHFASHION/instagram
Hindi
पिंक ड्रेस विद रोज कट
बिटिया गुलाबी परी लगेगी, जब आप इस तरह की ड्रेस उसे पहनाएंगी। व्हाइट नेट के ड्रेस पर पिंक गुलाब डिजाइन बनाकर पेस्ट किया गया है। स्लीव्स से लेकर बॉटम तक में गुलाब जोड़े गए हैं।
Image credits: INAYAHFASHION/instagram
Hindi
स्काई ब्लू प्लेटेड गाउन
बर्थ के लिए स्काई ब्लू प्लेटेड गाउन भी परफेक्ट है। 10 साल तक की लड़की के लिए आप इस तरह की ड्रेस चुन सकती हैं। वो इसे किसी भी ओकेजन पर पहन सकती है।
Image credits: INAYAHFASHION/instagram
Hindi
फ्लेयर्ड मैरुन ड्रेस
बिटिया प्रिसेस लगेगी, जब आप उसे हैवी फ्लेयर्ड मैरुन ड्रेस पहनाएंगी। वी नेकलाइन और सिल्वर बेल्ट से सजे इस ड्रेस की ब्यूटी देखते ही बनती है। 5 हजार के अंदर ये ड्रेसेज मिल जाएंगे।