Hindi

शनाया कपूर से 7 ब्लाउज डिजाइंस, हर साइज के बस्ट को देंगी परफेक्ट शेप

Hindi

ऑफ शोल्डर क्रिस क्रॉस ब्लाउज

शनाया कपूर के वार्डरोब में ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन शामिल हुआ है। सीक्वेंस साड़ी के साथ मैचिंग क्रिस क्रॉस ब्लाउज बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

येलो कलर के ब्लाउज पर सीक्वेंस और थ्रेड वर्क रॉयल लुक दे रहा है। स्क्वायर नेकलाइन और स्ट्रैप ब्लाउज हर बस्ट साइज के लड़की पर परफेक्ट लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

साड़ी हो या फिर लहंगा आप हॉल्टर नेक ब्लाउज जरूर जोड़ें। यह लुक में एक मॉर्डन लुक क्रिएट करता है। सीक्वेंस वर्क हो या फिर प्लेन आप किसी भी फैब्रिक के साथ हॉल्टर नेक बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

अगर आपको एक बोल्ड और सेंसुअल लुक चाहिए तो फिर हैवी वर्क से सजे ट्यूब ब्लाउज सिलवाएं। साड़ी या फिर लहंगे के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

की-होल वन शोल्डर ब्लाउज

शनाया के क्लोसेट में यह एक यूनिक ब्लाउज डिजाइन मौजूद है। की होल से सजे वन शोल्डर ब्लाउज आप किसी भी खास इवेंट में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप राउंड नेकलाइन फूल स्लीव्स ब्लाउज

राउंड नेकलाइन से सजे फुल स्लीव्स ब्लाउज एवर ग्रीन डिजाइन है। लहंगा या साड़ी पर आप इसे पहनकर संस्कारी लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram

Bow Accessories: बेटी लगेगी क्यूटी ! 100रु में बेस्ट हेयर एक्सेसरी

बेबी गर्ल के लंबे-छोटे बालों के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ हेयरस्टाइल, मॉम करे कॉपी

ऑफिस गर्ल्स के लिए बेस्ट येलो आउटफिट, ट्राय करें ये 6 स्टाइलिश लुक

बेटी लगेगी चार्मिंग एंड प्रिसेसज, बर्थ डे पर पहनाएं ये 7 ड्रेस