Nude Lipstick: 7 न्यूड लिप शेड, जो स्प्रिंग लुक को देगी फैब ग्लो+शाइन
Other Lifestyle Jan 08 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
रोजी न्यूड
इंडियन स्किन टोन पर रोजी न्यूड बहुत सॉफ्ट और एलिगेंट लगता है। इसमें हल्का पिंक अंडरटोन होता है, जो चेहरे को हेल्दी और ब्राइट दिखाता है। यह ऑफिस और कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट है।
Image credits: gemini
Hindi
ब्राउन न्यूड
मीडियम से डस्की स्किन टोन पर ब्राउन न्यूड शेड शानदार लगता है। ये लिप्स को डिफाइन करता है और स्प्रिंग फैशन में रॉयल टच लाता है। सॉफ्ट काजल और न्यूड ब्लश के साथ ये बेहद क्लासी लगेगा।
Image credits: gemini
Hindi
पिंकी-ब्राउन न्यूड
यह शेड फेयर से मीडियम सभी स्किन टोन पर सूट करता है। पिंक और ब्राउन का बैलेंस इसे डेली वियर के लिए परफेक्ट बनाता है। यह लुक को ओवर नहीं करता लेकिन चेहरे को इंस्टेंट फ्रेश दिखाता है।
Image credits: gemini
Hindi
कैरेमल न्यूड
वार्म अंडरटोन वाली इंडियन स्किन के लिए कैरेमल न्यूड परफेक्ट शेड है। यह स्प्रिंग में टैन स्किन पर बहुत खूबसूरत लगता है और डे-टू-नाइट लुक के लिए आसानी से ट्रांसफॉर्म हो जाता है।
Image credits: gemini
Hindi
मोचा न्यूड
डस्की और डीप स्किन टोन पर मोचा न्यूड शेड काफी रिच और एलिगेंट दिखता है। यह लिप्स को फुलर लुक देता है और मिनिमल मेकअप के साथ भी स्टेटमेंट बना देता है।
Image credits: gemini
Hindi
बेज न्यूड
फेयर स्किन टोन के लिए बेज न्यूड सॉफ्ट और क्लीन लुक देता है। स्प्रिंग आउटफिट्स के साथ यह शेड बेहद खूबसूरत लगता है। इसे लिप लाइनर के साथ लगाएं ताकि लिप्स वॉश्ड आउट न दिखें।
Image credits: gemini
Hindi
पीची न्यूड
व्हीटिश और फेयर स्किन टोन के लिए पीची न्यूड बेहद फ्लैटरिंग होता है। यह चेहरे पर फ्रेशनेस लाता है और स्प्रिंग मेकअप में नेचुरल ब्लश इफेक्ट देता है।