Hindi

Nude Lipstick: 7 न्यूड लिप शेड, जो स्प्रिंग लुक को देगी फैब ग्लो+शाइन

Hindi

रोजी न्यूड

इंडियन स्किन टोन पर रोजी न्यूड बहुत सॉफ्ट और एलिगेंट लगता है। इसमें हल्का पिंक अंडरटोन होता है, जो चेहरे को हेल्दी और ब्राइट दिखाता है। यह ऑफिस और कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट है।

Image credits: gemini
Hindi

ब्राउन न्यूड

मीडियम से डस्की स्किन टोन पर ब्राउन न्यूड शेड शानदार लगता है। ये लिप्स को डिफाइन करता है और स्प्रिंग फैशन में रॉयल टच लाता है। सॉफ्ट काजल और न्यूड ब्लश के साथ ये बेहद क्लासी लगेगा।

Image credits: gemini
Hindi

पिंकी-ब्राउन न्यूड

यह शेड फेयर से मीडियम सभी स्किन टोन पर सूट करता है। पिंक और ब्राउन का बैलेंस इसे डेली वियर के लिए परफेक्ट बनाता है। यह लुक को ओवर नहीं करता लेकिन चेहरे को इंस्टेंट फ्रेश दिखाता है।

Image credits: gemini
Hindi

कैरेमल न्यूड

वार्म अंडरटोन वाली इंडियन स्किन के लिए कैरेमल न्यूड परफेक्ट शेड है। यह स्प्रिंग में टैन स्किन पर बहुत खूबसूरत लगता है और डे-टू-नाइट लुक के लिए आसानी से ट्रांसफॉर्म हो जाता है।

Image credits: gemini
Hindi

मोचा न्यूड

डस्की और डीप स्किन टोन पर मोचा न्यूड शेड काफी रिच और एलिगेंट दिखता है। यह लिप्स को फुलर लुक देता है और मिनिमल मेकअप के साथ भी स्टेटमेंट बना देता है।

Image credits: gemini
Hindi

बेज न्यूड

फेयर स्किन टोन के लिए बेज न्यूड सॉफ्ट और क्लीन लुक देता है। स्प्रिंग आउटफिट्स के साथ यह शेड बेहद खूबसूरत लगता है। इसे लिप लाइनर के साथ लगाएं ताकि लिप्स वॉश्ड आउट न दिखें।

Image credits: gemini
Hindi

पीची न्यूड

व्हीटिश और फेयर स्किन टोन के लिए पीची न्यूड बेहद फ्लैटरिंग होता है। यह चेहरे पर फ्रेशनेस लाता है और स्प्रिंग मेकअप में नेचुरल ब्लश इफेक्ट देता है।  

Image credits: gemini

लोहड़ी पर लगें सुंदरी, बैसाखी सूट संग बनाएं 6 फ्रेंचटेल हेयरस्टाइल

साड़ी के बॉर्डर से बेस तक, मैचिंग गजरे संग सजाएं 6 हेयरस्टाइल

शनाया कपूर से 7 ब्लाउज डिजाइंस, हर साइज के बस्ट को देंगी परफेक्ट शेप

Bow Accessories: बेटी लगेगी क्यूटी ! 100रु में बेस्ट हेयर एक्सेसरी