Hindi

दो चोटी में बेटी का प्रिंसेस लुक ! ट्राय करें 7 यूनिक ब्रेड हेयरडो

Hindi

स्टाइलिश ब्रेड हेयरस्टाइल

बिटिया रानी दो चोटी करना पसंद नहीं है तो स्टाइलिश ब्रेड हेयर डो ट्राई करें। आप इसे बिना किसी झंझट के 5-10 मिनट में बना सकती हैं। ये स्कूल से कैजुअल ड्रेस के साथ परफेक्ट लगेगी।

Image credits: google grmini\ instagram
Hindi

ट्विस्टेड हैंडबैड हेयडो

शॉर्ट-मीडियम हेयर के लिए बेस्ट है। दोनों साइड से थोड़े-थोडे़ बाल लेकर ब्रेड बनाएं और पीछे पिनअप करें। और डाउन हेयर खुला छोड़ दें। ये सिंपल-सोबर हेयरडो है, जिसे बनाना काफी आसान है।

Image credits: google grmini\ instagram
Hindi

मिनी स्पेस ब्रेड बन

ये हेयरस्टाइल स्टाइल कमाल की देती है। बालों को दो भागों में बांटकर ब्रेड बना लें और अपर साइड बन में कंवर्ट करें, इसके बाद क्रोशिया क्लिप लगाएं। यह हेयरडो थोड़ी टाइम टेकिंग है।

Image credits: google grmini\ instagram
Hindi

साइज बबल ब्रेड

बेटी की बाल बड़े हैं तो सिंपल सी चोटी को विद डार्क कलर रिबन के साथ गुथें, जो बिल्कुल बबल ब्रेड जैसी लगती है। आप इसे 5-10 मिनट में बना सकती हैं। 

Image credits: google grmini\ instagram
Hindi

क्राउन ब्रेड हेयरस्टाइल

लाडली के बाल बड़े होने पर रिवर्स डच चोटी बनाते हुए एक साइड पिनअप कर दें। बाद में नॉर्मल ब्रेड बनाकर लुक कंप्लीट करें। ऐसी हेयरस्टाइल स्कूल और आउटिंग के लिए बेस्ट है।

Image credits: google grmini\ instagram
Hindi

डबल डच ब्रेड हाफ

सिर के ऊपरी हिस्से में लूज ब्रेड बनाते हुए हार्ट क्रिएट है। साथ में ओपन कर्ली हेयर सुंदरता बढ़ा रहे हैं। आप ऐसी हेयरडो बेटी के लिए 5-7 मिनट में बना सकती हैं।

Image credits: google grmini\ instagram
Hindi

वॉटरफॉल ब्रेड विद कर्ल

छोटे-छोटी बालों को एक साथ ब्रेड बनाई जाती है, जो बिल्कुल गिरते हुए झरने सा लुक देती है। दोनों तरफ से इसे बनाकर आपस में जोड़ दें। साथ में सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल निखार देंगे।

Image credits: google grmini\ instagram

लोहड़ी में मां की साड़ी से बनवाएं चौड़े बॉर्डर के 6 सूट, दिखेंगी खूब!

हल्का खुला-हल्का टाई...आलिया भट्ट से हेयरस्टाइल से चुराएं लाइमलाइट

ट्रेंड में हैं ये 20 जुड़वा बच्चों के नाम, अर्थ जानकर हो जाएंगे इमोशनल

Nude Lipstick: 7 न्यूड लिप शेड, जो स्प्रिंग लुक को देगी फैब ग्लो+शाइन