आप मां की साड़ी को लोहड़ी के लिए इस्तेमाल कर चौड़े बॉर्डर वाला अनारकली सूट तैयार करा सकती हैं। ऐसे सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ वियर करें।
सिर्फ लॉन्ग सूट ही नहीं बल्कि आप प्लाजो के बॉटम में भी चौड़े साड़ी बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ में शॉर्ट कुर्ता सिलवाएं।
आप लोहड़ी के लिए जरी से लेकर गोटापट्टी साड़ी से सूट बनवा सकती हैं। शॉर्ट और लॉन्ग दोनों ही तरह के सूट अच्छे लगेंगे।
अगर स्ट्रेस सूट पसंद हैं तो मां की ऐसी साड़ी चुनें जो प्लेन हो लेकिन बॉर्डर हैवी हो। ऐसे सूट दिखने में काफी रीगल लगते हैं।
आप मां की कॉटन सिल्क साड़ी से चौड़े बॉर्डर के सूट सिलवाकर खूबसूरत दिखें। साथ में कंट्रास्ट कलर दुपट्टा वियर करें।
हल्का खुला-हल्का टाई...आलिया भट्ट से हेयरस्टाइल से चुराएं लाइमलाइट
ट्रेंड में हैं ये 20 जुड़वा बच्चों के नाम, अर्थ जानकर हो जाएंगे इमोशनल
Nude Lipstick: 7 न्यूड लिप शेड, जो स्प्रिंग लुक को देगी फैब ग्लो+शाइन
लोहड़ी पर लगें सुंदरी, बैसाखी सूट संग बनाएं 6 फ्रेंचटेल हेयरस्टाइल