Hindi

लोहड़ी में मां की साड़ी से बनवाएं चौड़े बॉर्डर के 6 सूट, दिखेंगी खूब!

Hindi

चौड़े बॉर्डर का अनारकली सूट

आप मां की साड़ी को लोहड़ी के लिए इस्तेमाल कर चौड़े बॉर्डर वाला अनारकली सूट तैयार करा सकती हैं। ऐसे सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ वियर करें। 

Image credits: gemini ai
Hindi

प्लाजो में बॉर्डर का इस्तेमाल

सिर्फ लॉन्ग सूट ही नहीं बल्कि आप प्लाजो के बॉटम में भी चौड़े साड़ी बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ में शॉर्ट कुर्ता सिलवाएं। 

Image credits: social media
Hindi

पंजाबी सूट डिजाइंस

आप लोहड़ी के लिए जरी से लेकर गोटापट्टी साड़ी से सूट बनवा सकती हैं। शॉर्ट और लॉन्ग दोनों ही तरह के सूट अच्छे लगेंगे। 

Image credits: punjabi.suit.designs Instagram
Hindi

स्ट्रेट चौड़े बॉर्डर के सूट

अगर स्ट्रेस सूट पसंद हैं तो मां की ऐसी साड़ी चुनें जो प्लेन हो लेकिन बॉर्डर हैवी हो। ऐसे सूट दिखने में काफी रीगल लगते हैं। 

Image credits: gemini ai
Hindi

जरी बॉर्डर साड़ी से सूट

आप मां की कॉटन सिल्क साड़ी से चौड़े बॉर्डर के सूट सिलवाकर खूबसूरत दिखें। साथ में कंट्रास्ट कलर दुपट्टा वियर करें। 

Image credits: instagram/sridevi_vijaykumar

हल्का खुला-हल्का टाई...आलिया भट्ट से हेयरस्टाइल से चुराएं लाइमलाइट

ट्रेंड में हैं ये 20 जुड़वा बच्चों के नाम, अर्थ जानकर हो जाएंगे इमोशनल

Nude Lipstick: 7 न्यूड लिप शेड, जो स्प्रिंग लुक को देगी फैब ग्लो+शाइन

लोहड़ी पर लगें सुंदरी, बैसाखी सूट संग बनाएं 6 फ्रेंचटेल हेयरस्टाइल