Hindi

पटियाला सूट के साथ पंजाबी जुत्ती पहनते ही बदल जाएगा पूरा लुक

Hindi

एम्ब्रॉयडरी वाली ट्रेडिशनल मोजरी

एम्ब्रॉयडरी वाली मोजरी पटियाला सूट के साथ बहुत खूबसूरत लगती हैं। उन पर जरी, धागे या मिरर वर्क उन्हें ट्रेडिशनल टच देता है। यह शादियों और फैमिली फंक्शन के लिए रफेक्ट चॉइस है।

Image credits: instagram
Hindi

लेदर फिनिश प्लेन मोजरी

सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं, तो लेदर फिनिश प्लेन मोजरी सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। ये हल्के होते हैं और लंबे समय तक पहनने में आरामदायक होते हैं। ये मोजरी ऑफिस लुक के लिए बेस्ट है

Image credits: instagram
Hindi

पंजाबी जूती स्टाइल मोजरी

पंजाबी जूती स्टाइल मोजरी पटियाला सूट के साथ ट्रेडिशनल पंजाबी लुक देती हैं। इनका फ्रंट डिजाइन और थोड़ा नुकीला आकार आउटफिट को रॉयल फील देता है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लिप-ऑन कम्फर्ट मोजरी

स्लिप-ऑन मोजरी पहनने में बहुत आसान और आरामदायक होती हैं। इनका सिंपल डिजइन सभी तरह के पटियाला सूट के साथ मैच करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क डिजाइनर मोजरी

मिरर वर्क वाली मोजरी त्योहारों और शादी के मौकों पर बहुत शानदार लगती हैं। इनका चमकदार डिजाइन पटियाला सूट को और भी आकर्षक बनाता है।

Image credits: instagram

दो चोटी में बेटी का प्रिंसेस लुक ! ट्राय करें 7 यूनिक ब्रेड हेयरडो

लोहड़ी में मां की साड़ी से बनवाएं चौड़े बॉर्डर के 6 सूट, दिखेंगी खूब!

हल्का खुला-हल्का टाई...आलिया भट्ट से हेयरस्टाइल से चुराएं लाइमलाइट

ट्रेंड में हैं ये 20 जुड़वा बच्चों के नाम, अर्थ जानकर हो जाएंगे इमोशनल