Hindi

लोहड़ी पर लगेंगी पटोला गर्ल, ट्राय करें कलरफुल पटियाला सूट डिजाइंस

Hindi

पिंक पटियाला सूट विद लेस

लोहड़ी में अगर आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ फ्यूजन लुक चाहिए तो धोती स्टाइल पटियाला सूट डिजाइन खरीद सकती हैं।  प्लेन सूट और पटियाला पजामी पर सिल्वर कटआउट लेस स्टिच की गई है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑरेंज शॉर्ट कुर्ती विद पिंक पटियाला

कॉन्ट्रास्ट पटियाला सूट ट्रेडिशनल वाइब दे रहा है। मिरर वर्क बॉर्डर से सजे ऑरेंज शॉर्ट कुर्ती के साथ पिंक पटियाला आप चुन सकती हैं। किसी भी फंक्शन के लिए गुड च्वॉइस है ये ड्रेस।

Image credits: instagram
Hindi

येलो हैवी वर्क पटियाला

लोहड़ी और मकर संक्रांति पर येलो कलर का आउटफिट पहनना शुभ माना जाता है। हैवी वर्क से सजे येलो पटियाला सूट संग आप चोटी हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाउट पटियाला सूट

लोहड़ी पर स्कूल या कॉलेज जाना है, तो फिर इस व्हाइट सूट ट्राई कर सकती हैं। सिल्वर वर्क से सजे पटियाला सूट के साथ शॉर्ट कुर्ती पहनें। सूट के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

घेरेदार गोल्डन सूट विद पटियाला

गोल्डन घेरेदार सिल्क सूट के साथ प्लेन पटियाला मॉर्डन लुक दे रहा है। इस तरह का सूट आप 2-3 हजार रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: Gemini AI
Hindi

स्ट्रैप स्काई ब्लू सूट विद पटियाला

प्लेन पटियाला के साथ नेट फैब्रिक से बनी स्ट्रैप कुर्ती बेहद ग्लैमरस लुक दे रही है। फेस्टिव मौके पर आप इस तरह का स्टाइलिश और एलिगेंट लुक आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media

सादा फ्रंट डोर भी लगेगा लग्जरी, बस ट्राय करें ये 6 कर्टेन आइडिया

पटियाला सूट के साथ पंजाबी जुत्ती पहनते ही बदल जाएगा पूरा लुक

दो चोटी में बेटी का प्रिंसेस लुक ! ट्राय करें 7 यूनिक ब्रेड हेयरडो

लोहड़ी में मां की साड़ी से बनवाएं चौड़े बॉर्डर के 6 सूट, दिखेंगी खूब!