Hindi

मिल्की व्हाइट गर्ल्स लगाएं 6 रेड+वाइन लिपस्टिक, सहेली पूछेगी शेड No.

Hindi

मरून रेड

सर्दियों में यह शेड खास तौर पर सूट, साड़ी और वेस्टर्न सभी आउटफिट्स के साथ जंचता है। मिल्की व्हाइट स्किन टोन के लिए ये शेड बहुत क्लासी और स्टाइलिश लगता है।

Image credits: gemini
Hindi

बेरी वाइन शेड

बेरी वाइन शेड मिल्की स्किन टोन को डल नहीं करता बल्कि नेचुरल ग्लो ऐड करता है। सर्दियों के आउटफिट के साथ इस तरह की शेड निखार लाता है।

Image credits: gemini
Hindi

ब्रिक रेड

रेड और ब्राउन का परफेक्ट मिक्स में ये शेड फेस को शार्प और एलिगेंट लगता है। ऑफिस वियर हो या फिर एथनिक वियर ये शेड परफेक्ट लगता है।

Image credits: gemini
Hindi

चेरी रेड

चेरी रेड शेड आपको फ्रेश और यूथफुल लुक देता है। डे पार्टी और फेस्टिव मौकों के लिए ये शेड बेस्ट है। चेरी रेड मिल्की व्हाइट स्किन टोन गर्ल के पास जरुर होना चाहिए। 

Image credits: gemini
Hindi

डीप वाइन रेड

मिल्की व्हाइट स्किन पर डीप वाइन रेड शेड बहुत रिच और रॉयल लगता है, खासकर नाइट फंक्शन में। इस तरह के शेड को लाइट कलर के आउटफिट के साथ शानदार लगेगा।

Image credits: gemini
Hindi

क्लासिक ब्लू रेड

क्लासिक ब्लू रेड शेड स्किन को और ज्यादा फेयर व ब्राइट दिखाता है। पार्टी और वेडिंग लुक के लिए ये शेड परफेक्ट है। डार्क आउटफिट के साथ इस लिपस्टिक का शेड अलग ही ग्लो करता है।

Image credits: gemini

लोहड़ी पर लगेंगी पटोला गर्ल, ट्राय करें कलरफुल पटियाला सूट डिजाइंस

सादा फ्रंट डोर भी लगेगा लग्जरी, बस ट्राय करें ये 6 कर्टेन आइडिया

पटियाला सूट के साथ पंजाबी जुत्ती पहनते ही बदल जाएगा पूरा लुक

दो चोटी में बेटी का प्रिंसेस लुक ! ट्राय करें 7 यूनिक ब्रेड हेयरडो