Hindi

किड्स रूम के लिए 7D बेडशीट डिजाइंस, बच्चे नहीं निकलेंगे खुद के कमरे से

Hindi

किड्स रूम का मेकओवर

बच्चे जब अपने रूम में 7D बेडशीट बेट पर बिछे हुए देखेंगे, तो वहां सोने के लिए मचल उठेंगे। वो अपने कमरे से निकलेंगे ही नहीं। कुछ डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: KHURANA HANDLOOM LUDHIANA/instagram
Hindi

सॉफ्ट टॉय 7D प्रिंट बेडशीट

अगर बच्चों को सॉफ्ट टॉय से लगाव है, तो उनके कमरे में पर्पल कलर का सॉफ्ट टॉय 7D प्रिंट बेडशीट बेड पर डाल सकती हैं। किड्स रूम की तस्वीर बदल जाएगी।

Image credits: KHURANA HANDLOOM LUDHIANA/instagram
Hindi

7 D वूलन फ्लावर प्रिंट बेडशीट डिजाइन

जब आप अपने बच्चों के कमरे में इस बेडशीट को डालेंगी तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएंगे। वूलन फ्लावर प्रिंट बेडशीट फ्रेश और यूथफुल लुक देती है।

Image credits: KHURANA HANDLOOM LUDHIANA/instagram
Hindi

क्रोशे स्टाइल 7D एनिमल प्रिंट बेडशीट

किड्स बेडशीट क्यूट क्रोशे स्टाइल एनिमल प्रिंट के साथ बेहद आकर्षक लग रही है।सॉफ्ट ब्लू कलर और प्यारे डिजाइन बच्चों के कमरे को खुशमिजाज और कंफर्टेबल बना सकते हैं।

Image credits: KHURANA HANDLOOM LUDHIANA/instagram
Hindi

डॉलफिन एंड सी पर्ल 7D प्रिंट बेडशीट

बच्चों के कमरे को बिना किसी तामझाम के आकर्षक बनाने के लिए यह बेडशीट डिजाइन काफी है। डॉलफिन एंज सी 7D बेडशीट जीवंत कमरे को बना सकते हैं।

Image credits: KHURANA HANDLOOM LUDHIANA/instagram
Hindi

स्पेस 7डी प्रिंट बेडशीट

अगर बच्चे को साइंस से प्यार है, तो उसके लिए यह बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। इस बेडशीट पर एस्ट्रोनॉट, ग्रह और सितारों के क्यूट 7D प्रिंट बने हैं।

Image credits: KHURANA HANDLOOM LUDHIANA/instagram
Hindi

जेली फिश 7D प्रिंट बेडशीट

क्या होगा जब बच्चे के बेडशीट पर समंदर में जेलीफिश तैरते नजर आएं। इस तरह के बेडशीट उन्हें ऐसा ही वाइब देंगे। 

Image credits: KHURANA HANDLOOM LUDHIANA/instagram
Hindi

पिंक टेडी बियर 7डी प्रिंट बेडशीट

आप अपनी लाडली के रूम में इस तरह की खूबसूरत और क्यूट बेडशीट डाल सकती हैं। पिंक एंड व्हाइट टेडीबियर उसे सिक्योर महसूस कराएंगे अपने कमरे में।

Image credits: KHURANA HANDLOOM LUDHIANA/instagram

गर्मी हो या सर्दी, आपकी बेबी गर्ल दिखेगी सुपर क्यूट - करें 10 हेयर डो

Lehenga Fashion: लाल-पीला नहीं, ट्राई करें ब्लू ब्राइडल लहंगा डिजाइंस

मिल्की व्हाइट गर्ल्स लगाएं 6 रेड+वाइन लिपस्टिक, सहेली पूछेगी शेड No.

लोहड़ी पर लगेंगी पटोला गर्ल, ट्राय करें कलरफुल पटियाला सूट डिजाइंस