Hindi

3 ब्रेड से ब्रेड बन तक, पक्की सहेली की शादी में बनाएं 6 हेयरस्टाइल

Hindi

एक नहीं बनाएं 3 ब्रेड

सहेली की शादी में सिंपल लुक के बजाय खास तरीके से सजे। आप एक पोनीटेल बनाकर 3 ब्रेड बनाएं और सबसे अलग दिखें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ब्रेडेड क्राउन लो पोनीटेल हेयरस्टाइल

छोटे बालों में भी ब्रेड लुक अपनाया जा सकता है। ब्रेडेड क्राउन लो पोनीटेल हेयरस्टाइल खूब पॉपुलर है, जो एथनिक लुक के लिए बेस्ट मानी जाती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रिबन से सजाएं ब्रेड

आप गोल्डन गोटापट्टी से सिंपल सी ब्रेड को सजाएं और खास लुक से हेयरस्टाइल सजाएं। हर कोई हेयरस्टाइल की तारीफ करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डच ब्रेड हेयरस्टाइल

बाल छोटे हैं तो लहंगा या फिर सूट में आप डच ब्रेड हेयरस्टाइल भी अपना सकते हैं। ऐसे हेयरस्टाइल में मांगटीका खूबसूरत दिखता है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ब्रेड से बनाएं बन

आप ब्रेड से बन बनाकर भी हेयरस्टाइल को खूबसूरत बना सकते हैं। चाहे तो ऐसे बन में ड्रेस से मैचिंग फूल एड करें।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रिबन के साथ हेयरस्टाइल

आप एथनिक लुक में ब्रेड में रिबन का यूज कर सकते हैं। ऐसे लुक में हल्की हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी करें। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

Bichiya Design: ऑफिस में एलिगेंट स्टाइल, सिंगल लाइन सिल्वर बिछिया

टीचर+न्यू बहूरानी संक्रांति पर पहनें येलो साड़ी संग 8 कंट्रास्ट ब्लाउज

किड्स रूम के लिए 7D बेडशीट डिजाइंस, बच्चे नहीं निकलेंगे खुद के कमरे से

गर्मी हो या सर्दी, आपकी बेबी गर्ल दिखेगी सुपर क्यूट - करें 10 हेयर डो