अगर बहन की शादी में ऐसा ब्लाउज पहनना है जो एलिगेंट, ट्रेंडी और टाइमलेस लगे, तो कृति सेनन के ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हैं। देखें 5 ऐसे ब्लाउज डिजाइन।
Image credits: KritiSanon@instagram
Hindi
पर्ल डिटेलिंग टैसल्स ब्लाउज
कृति सेनन का ये डिजाइनर पर्ल डिटेलिंग टैसल्स ब्लाउज स्टाइल हमेशा ट्रेंड में रहता है। बटन बैक या शीयर पैनल इसे एलिगेंट बनाता है। रिसेप्शन या कॉकटेल नाइट के लिए ये आइडियल है।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव हाई कॉलर ब्लाउज
कृति सेनन कई इवेंट्स में फुल स्लीव हाई कॉलर ब्लाउज कैरी कर चुकी हैं, जो शादी के फंक्शन में बेहद ग्रेसफुल लगता है। सर्दियों की शादी के लिए ये परफेक्ट रिच लुक देता है।
Image credits: KritiSanon@instagram
Hindi
स्क्वायर नेक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
स्क्वायर नेक ब्लाउज कृति सेनन के सिग्नेचर लुक्स में से एक है। हल्की जरी या थ्रेड एम्ब्रॉयडरी इसे शादी के लिए खास बना देती है। ये हर बॉडी टाइप पर सूट करता है।
Image credits: KritiSanon@instagram
Hindi
स्लीवलेस डीप नेक साटन ब्लाउज
अगर आप ज्यादा रिवीलिंग लुक चाहतीं है तो कृति सेनन जैसा स्लीवलेस डीप नेक साटन ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। ये हल्दी और संगीत फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: KritiSanon@instagram
Hindi
डीप नेक रॉ सिल्क ब्लाउज
कृति सेनन को कई बार रॉ सिल्क ब्लाउज के डीप नेक पैटर्न में देखा गया है। यह डिजाइन शादी के मौके पर बेहद रॉयल लगता है। गोल्ड ज्वेलरी के साथ ये परफेक्ट लगेगा।