Hindi

मकर संक्रांति पर सरसों के फूल जैसा लुक ! पहनें येलो गोटा-पट्टी साड़ी

Hindi

मकर संक्रांति पर येलो लुक

मकर संक्रांति पर पीले रंग की साड़ी पहनने का अपना महत्व होता है। नए साल शुरू होने के बाद यह पहला हिंदू पर्व आता है, ऐसे में इस रंग में रंगना बनता है। गोटा-पट्टी साड़ी ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट येलो गोटा पट्टी साड़ी

येलो साड़ी पर कटआउट गोटा पट्टी डिजाइन प्यारा लग रहा है। पूरी साड़ी पर गोल्डन जरी और सीक्वेंस का बूटी वर्क है। मकर संक्रांति समेत इसे किसी भी फेस्टिवल में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड एंड सीक्वेंस वर्क के साथ येलो गोटा-पट्टी साड़ी

शिमरी फैब्रिक वाली साड़ी पर हैवी थ्रेड+सीक्वेंस का काम है। बॉर्डर पर गोल्डन गोटा-पट्टी लगाया गया है। हल्दी सेरेमनी से लेकर फेस्टिवल तक इसे पहनकर क्लासिक लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो गोटा-पट्टी लहरिया साड़ी

फ्लोइंग लुक के लिए आप येलो लहरिया गोटा-पट्टी साड़ी ट्राई कर सकती हैं। आप इस तरह की साड़ी में बिल्कुल सरसो के फूल की तरह खिली-खिली नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट गोटा-पट्टी साड़ी

फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी भारतीय महिलाओं की पसंद की लिस्ट में नंबर वन पर रहता है। इस तरह की साड़ी में अगर गोटा-पट्टी बॉर्डर पर जुड़ जाए, तो खूबसूरती में 100 गुना बढ़ोतरी हो जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी येलो साड़ी

गोटा-पट्टी साड़ी के अलावा आप मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के बाद बनारसी येलो साड़ी पहनकर पूजा-पाठ कर सकती हैं।

Image credits: gemini

नहीं जाने ये 5 गीज़र सेफ्टी टिप्स, तो फटने के हैं 100% चांस

छोटी आंखें इंस्टेंट दिखेंगी बड़ी, ट्राय करें तारा सुतारिया सी 6 आइज मेकअप

महिलाओं के लिए फैंसी वूलन सॉक्स, 60% तक ऑफ में खरीदें 6 डिजाइंस

नुपुर सेनन के 6 लहंगा, हर ब्राइडल फंक्शन में आएंगे काम