Hindi

ब्राइड-टू-बी का नया स्टाइल कोड: नुपुर से इंस्पायर्ड 7 हेयरस्टाइल्स

Hindi

लाइट कर्ल ओपन हेयर

ज्यादातर लड़कियां अपने खुले बालों में हेयरस्टाइल करना पसंद करती है। बालों में चमक और बाउंस है, तो आप हल्का सा कर्ल करके बालों को कुछ इस तरह  से स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पोनीटेल विद लेस डिटेलिंग

बालों को थोड़ा सा यूनिक टच देना चाहती हैं, तो एथनिक या वेस्टर्न वियर के साथ पोनीटेल बनाएं और ब्रेड की जग बालों को सिर्फ लेस से ऐसे टाई करें।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी हेयर विद गजरा बन

कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन का यह लुक भारतीय नारी की पहचान है। मैसी हेयर के साथ बन और उसमें मोगरा का गजरा..लुक को ऐसी अट्रैक्टि बना देती है।

Image credits: instagram
Hindi

हाई पोनी टेल

वेस्टर्न आउटफिट के साथ आप हाई पोनीटेल बना सकती है। शॉर्ट हेयर वाली लड़कियों के लिए इस तरह की हेयरस्टाइलिंग बेस्ट होती है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंड क्राउन ब्रेड विद ओपन हेयर

इस हेयरस्टाइल में सॉफ्ट वेवी कर्ल्स के साथ फ्रंट से हल्का ट्विस्ट दिया गया है, जो लुक को बेहद ग्रेसफुल बना रहा है। फ्रंट से दो ब्रेड बनाकर पीछे पिन से सिक्योर किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

लो बन गजरा हेयरस्टाइल

डीप नेक ब्लाउज के साथ हैवी झुमका और लट निकले हुए हेयरस्टाइल, एक परफेक्ट ब्राइडल लुक क्रिएट करती है। नूपुर के इस लुक को आप रिसेप्शन या शादी के बाद फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लिक्स एंड नेचुरल पार्टिंग हेयर स्टाइल

इस हेयरस्टाइल में लो बन को सॉफ्ट टच दिया गया है, जिसे गजरे से सजाकर बेहद एलिगेंट लुक बनाया गया है। फ्रंट से हल्के फ्लिक्स और नेचुरल पार्टिंग  एथनिक आउटफिट के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram

सोनाली बेंद्रे के 7 फैंसी साड़ी-ब्लाउज, संक्राति पर लगेंगे 100% सुंदर

मकर संक्रांति पर सरसों के फूल जैसा लुक ! पहनें येलो गोटा-पट्टी साड़ी

नहीं जाने ये 5 गीज़र सेफ्टी टिप्स, तो फटने के हैं 100% चांस

छोटी आंखें इंस्टेंट दिखेंगी बड़ी, ट्राय करें तारा सुतारिया सी 6 आइज मेकअप