लोहड़ी और मकर संक्रांति पर हैवी फुटवियर की जगह ट्रेडिशनल जूती पहनें। यहां देखें 5 पंजाबी जूती स्टाइल सैंडल डिजाइंस, जो आपके लिए परफेक्ट रहेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल वर्क हैवी पंजाबी जूती
लोहड़ी या मकर संक्रांति आउटफिट डिजाइन नहीं है तो आप सिर्फ वाइट शेड में ऐसी पर्ल वर्क हैवी पंजाबी जूती चुनें। ये हर ड्रेस संग आसानी से मैच होंगी और रॉयल अहसास देंगी।
Image credits: Instagram@khannapunjabijutti
Hindi
जूती-इंस्पायर्ड मोजड़ी सैंडल
नवाबी लुक और सैंडल का कंफर्ट चाहिए तो ऐसी थ्रेड वर्क मोजड़ी चुनें। यह कॉम्बिनेशन आजकल काफी ट्रेंड में है। इन सैंडल्स में आगे मोजड़ी शेप होती है और पीछे ओपन या स्लिप-ऑन रहता है।
Image credits: Instagram@elegant_designz_
Hindi
एम्ब्रॉयडरी नेट स्ट्रैप फ्लैट जूती
अगर जूती की कढ़ाई पसंद है, लेकिन फुल क्लोज्ड फुटवियर नहीं, तो यह एम्ब्रॉयडरी नेट स्ट्रैप फ्लैट जूती ऑप्शन ट्राय करें। इनमें रेशमी धागों की कढ़ाई, मिरर वर्क या नेट का काम मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर एंम्बलिश्ड एथनिक जूती
अगर आप बिना मेहनत के स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो सिल्वर एंम्बलिश्ड एथनिक जूती जरूर ट्राय करें। इनमें जूती पर रियल सिल्वर जैसा काम होता है जो कि इसे नवाबी लुक देती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर वर्क फ्यूजन जूती सैंडल
ट्रेडिशन संग आर्ट का फ्यूजन चाहिए तो ऐसी मिरर वर्क फ्यूजन जूती सैंडल चुनें। ये आजकल काफी पॉपुलर है। इन सैंडल्स में फ्लैट बेस, लेदर स्ट्रैप और हल्का ट्रेडिशनल डिजाइन होता है।