Hindi

रोज पोनीटेल से टूट रहे हैं बाल? ये 5 ऑफिस हेयरस्टाइल करेंगे हेयरफॉल कम

Hindi

हाफ-अप हाफ-डाउन

आधे बाल खुले और आधे हल्के से क्लिप किए हुए यह स्टाइल स्कैल्प को आराम देती है और बाल झड़ने की दिक्कत नहीं होती।

Image credits: gemini
Hindi

लो बन

नेक के पास बनाया गया सॉफ्ट लो बन ऑफिस के लिए एलिगेंट भी है और हेयर फॉल-फ्रेंडली भी।

Image credits: gemini
Hindi

लूज सिंगल ब्रेड

टाइट चोटी की बजाय ढीली चोटी बनाएं। इससे बाल उलझते भी नहीं और टूटते भी कम हैं।

Image credits: gemini
Hindi

साइड पार्टेड ओपन हेयर

हर दिन बाल बांधने से बेहतर है कभी-कभी खुले रखें। साइड पार्टिंग बालों पर स्ट्रेस कम करती है और हेयर फॉल को कंट्रोल करती है।

Image credits: gemini
Hindi

लो लूज पोनीटेल

यह स्टाइल स्कैल्प पर बिल्कुल प्रेशर नहीं डालती। बालों को नीचे की तरफ हल्का बांधें ताकि जड़ें कमजोर न हों।

Image credits: gemini

20 फ्रूट्स के इंग्लिश नाम, बच्चे नहीं बड़े को भी नहीं होंगे याद

ऑफिस गर्ल्स के लिए 5 शर्ट डिजाइंस, विंटर संग समर में भी आएंगी काम

पुरानी लेस नया लुक ! लोहड़ी के लिए 7 हेयरस्टाइल आइडियाज

जूती पहन चलें नवाबी चाल, लोहड़ी+संक्रांति पर दिनभर पहनें 5 सैंडल