Hindi

नहीं लिए नए कपड़े? मकर संक्रांति पर लास्ट मिनट करें ये 5 पेयरिंग

Hindi

मकर संक्रांति लास्ट-मिनट पेयरिंग

मकर संक्रांति आ गई है और नए कपड़े खरीदने का टाइम या बजट नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। जानें 5 ऐसी लास्ट-मिनट पेयरिंग, जो बिना शॉपिंग के आपको संक्रांति-रेडी बना देंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुराने येलो लहंगा संग कंट्रास्ट ब्लाउज

आप इस दिन पुराना येलो लहंगा या स्कर्ट निकालिए और उसे किसी कंट्रास्ट ब्लाउज या सिंपल टॉप- कुर्ती के साथ मिक्स करें। ये ट्रेडिशनल और मॉडर्न फ्यूजन लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो हैवी दुपट्टा संग कलर्ड सूट

अपने पसंदीदा कलर्ड सूट को भी रीवियर कर सकते हैं। बस मकर संक्रांति लुक के लिए इसे साथ येलो हैवी बनारसी, फुल्कारी या गोटा-वर्क दुपट्टे पहनें। ये बिना नए कपड़ों के फेस्टिव फील देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो प्लेन साड़ी संग कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

अगर आपके पास येलो प्लेन कॉटन या सिल्क-ब्लेंड साड़ी है, तो उसे किसी ब्राइट या कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें। इससे पुरानी साड़ी भी नई लगेगी और ये संक्रांति के लिए परफेक्ट है।

Image credits: gemini
Hindi

येलो साड़ी का धोती स्टाइलिंग

आप अपनी पुरानी येलो साड़ी को नए स्टाइल में वियर भी कर सकती हैं। आप सिंपल बेल्ट और येलो लेगिंग के साथ इस तरह मकर संक्रांति पर धोती स्टाइलिंग में येलो साड़ी वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

जींस संग पहनें येलो शॉर्ट कुर्ती

अगर फुल ट्रेडिशनल नहीं पहनना चाहतीं, तो यह पेयरिंग बेस्ट है। आप स्ट्रेट जींस के साथ येलो ब्राइट शॉर्ट कुर्ती चुनें। ये आरामदायक, ट्रेंडी और संक्रांति-रेडी लगेगी।

Image credits: social media

Lohri Makeup Tips: लोहड़ी पर ऐसे करें मेकअप, हर कोई करेगा तारीफ

प्रोफेशनल मेकअप फिनिश सा फील! लिप लाइनर के 6 ट्रिक से मिलेगा ग्लैम लुक

डार्क स्किन के लिए बेस्ट है ये 6 नेल पॉलिश, खुद निखर जाएगा रंग

रोज पोनीटेल से टूट रहे हैं बाल? ये 5 ऑफिस हेयरस्टाइल करेंगे हेयरफॉल कम