Hindi

सुन लो शॉपिंग की दीवानी, ये हैं भारत के 7 Cheapest Market

Hindi

एफसी रोड मार्केट

पुणे के फेमस एफसी रोड मार्केट में आपको एक से एक फुटवेअर, बैग्स्, कपड़े, सबकुछ मिल जाएंगे। यहां कम दाम में मिलने वाले कपड़ों की दुकानों के अलावा शोरूम्स भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

चांदनी चौक बाजार

दिल्ली के चांदनी चौक बाजार को भी देश के सबसे सस्ते मार्केट में गिना जाता है। यहां आप ट्रैडिशनल जूलरी, ब्राइडल लहंगे, एथनिक ड्रेस सहित कई खरीददारी कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्रॉफर्ड मार्केट

मुंबई में स्थित क्रॉफर्ड मार्केट ट्रेंडी और लेटेस्ट खरीददारी के लिए परफेक्ट है। आप यहां कटलरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्टाइलिश ड्रेस, परफ्यूम सहित ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जौहरी बाजार

जयपुर में हवा महल के पास ही जौहरी बाजार है। यहां जूलरी, डाई वर्क्स, राजस्थानी क्राफ्ट्स और पारंपरिक मोजरी बहुत सस्ते में मिलती हैं। यहां से लहंगे और साड़ियां खरीद कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

न्यू मार्केट

कोलकाता में भी देश का सबसे सस्ता न्यू मार्केट है। यहां आप बंगाल की पारंपरिक बुनाई वाली साड़ियां और ब्राइडल शॉपिंग बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सरोजिनी नगर

सरोजिनी नगर मार्केट दिल्ली का सबसे सस्ता मार्केट है। यह सुबह करीब 10 बजे से रात के 10 बजे तक नॉन स्टॉप चलता है। आप यहां सस्ते में ब्रांडेड से लेकर फैशनेबल कपड़े खरीद सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

टेक्सटाइल मार्केट

भारत का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार सूरत में स्थित है। आप यहां कढ़ाई, बुनाई वाले और कई ट्रेडिशनल कपड़े थोक में खरीद सकते हैं। भारत में पॉलिएस्टर का लगभग 90% सूरत से आता है।

Image Credits: social media