Hindi

पुरानी सिल्क साड़ी को देना है न्यू लुक, तो 7 ब्लाउज डिजाइन करें हैंक

Hindi

वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

सिल्क साड़ी के साथ वेलवेट फैब्रिक का ब्लाउज पहन सकती हैं। मिस मैच ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में हैं। ब्लाउज को हैवी लुक देने के लिए स्लीव्स और नेकलाइन के बॉर्डर पर लेस लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

दीपिका ने फुल स्लीव्स ब्लाउज को सिल्क के साड़ी के साथ जोड़ा हैं। आम तौर पर सिल्क साथ वनर्थ स्लीव्स पहनने का चलन हैं। लेकिन आप अपने पुरानी साड़ी के लिए ऐसा ब्लाउज  बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज

पुरानी सिल्क की साड़ी के साथ आप अनन्या पांडेय की तरह ब्लाउज को जोड़ सकती हैं। ट्रेडिशनल साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहनने पर लुक ग्लैमराइज हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

राउंडनेक ब्लाउज

पुरानी सिल्क की साड़ी के साथ आप राउंडनेक ब्लाउज पहनकर भी उसमें नया रंग भर सकती हैं। स्लीव्स को फुल या हाफ दोनों में से कोई भी डिजाइन रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

सिल्क की साड़ी हो या फिर बनारसी साड़ी अगर इसमें थोड़ा सा आप सेंसुअल लुक ऐड करना चाहती हैं तो फिर ऑफ शोल्डर ब्लाउज इसके साथ जोड़िए। मिसमैच ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी इसके साथ अच्छा लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

सिल्क की साड़ी के साथ आप स्ट्रैप ब्लाउज भी जोड़कर इसके लुक को नयापन दे सकती हैं। आप चाहें तो पतली सी स्ट्रैप ब्लाउज बना सकती हैं। अगर ब्रेस्ट हैवी है तो फिर इस तरह का ब्लाउज चुनें।

Image credits: Instagram

रामलला का आशीर्वाद पाने के 7 तरीके, Ram Mandir का बड़ा दिन बनाएं खास

शमा सिकंदर के सेक्सी Fashion को करें हैक, इस तरह पहनें 10 साड़ी

7 फुटवियर बनेंगे फैशन वियर, हर किसी आउटफिट पर होंगे 100 टका मैच

अभी नहीं जा पा रहे अयोध्या, तो भारत में ये 8 राम मंदिर के करें दर्शन