सिल्क साड़ी के साथ वेलवेट फैब्रिक का ब्लाउज पहन सकती हैं। मिस मैच ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में हैं। ब्लाउज को हैवी लुक देने के लिए स्लीव्स और नेकलाइन के बॉर्डर पर लेस लगवा सकती हैं।
दीपिका ने फुल स्लीव्स ब्लाउज को सिल्क के साड़ी के साथ जोड़ा हैं। आम तौर पर सिल्क साथ वनर्थ स्लीव्स पहनने का चलन हैं। लेकिन आप अपने पुरानी साड़ी के लिए ऐसा ब्लाउज बनवा सकती हैं।
पुरानी सिल्क की साड़ी के साथ आप अनन्या पांडेय की तरह ब्लाउज को जोड़ सकती हैं। ट्रेडिशनल साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहनने पर लुक ग्लैमराइज हो जाएगा।
पुरानी सिल्क की साड़ी के साथ आप राउंडनेक ब्लाउज पहनकर भी उसमें नया रंग भर सकती हैं। स्लीव्स को फुल या हाफ दोनों में से कोई भी डिजाइन रख सकती हैं।
सिल्क की साड़ी हो या फिर बनारसी साड़ी अगर इसमें थोड़ा सा आप सेंसुअल लुक ऐड करना चाहती हैं तो फिर ऑफ शोल्डर ब्लाउज इसके साथ जोड़िए। मिसमैच ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी इसके साथ अच्छा लगेगा।
सिल्क की साड़ी के साथ आप स्ट्रैप ब्लाउज भी जोड़कर इसके लुक को नयापन दे सकती हैं। आप चाहें तो पतली सी स्ट्रैप ब्लाउज बना सकती हैं। अगर ब्रेस्ट हैवी है तो फिर इस तरह का ब्लाउज चुनें।