एंकल से लेकर घुटने तक और थाई से ऊपर तक के जूते फैशन में हैं। आप विंटर सीजन में अलग-अलग स्टाइल के बूट्स ले सकते हैं। ये ड्रेस, जींस और स्कर्ट सबपर अच्छे लगते हैं।
पेंसिल हील हमेशा पार्टी के लिए बढ़िया ऑप्शन है। हाई हील्स में ट्रांसपेरेंट हील और ऊपर से ट्रांसपेरेंट स्टाइल सबसे ज्यादा फैशन में हैं। ये दिखने में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखते हैं।
बाजार में ऐसे बहुत सारे बेली के डिजाइंस देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये हर मौसम की पसंदीदा हैं।
देखा जाए तो सिर्फ स्पोर्ट्स शूज ही हैं जिनका क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। ये हर सीजन की जान रहते हैं आप इन्हें जरूर अलमारी में शामिल करें, क्योंकि इनकी डिमांड हमेशा हाई रहती है।
इस साल भी ब्लॉक हील्स का फैशन सबसे ज्यादा इन है। ब्लॉक हील्स की खासियत ये है कि इन्हें आप लंबे समय तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। ये काफी आरामदायक होती हैं।
कई तरह के डिजाइनर ऑप्शन में आजकल फ्लैट फुटवियर मार्केट में आ रही हैं। इसे जींस, सूट से लेकर आप स्कर्ट तक पर पहनकर कमाल कर सकती हैं।
बैली शूज को इस साल भी हर तरह की ड्रेस के साथ पहना जा रहा है। हालांकि ये फॉर्मस आउटफिट पर कमाल के दिखते हैं और एक प्रोफेशनल लुक क्रिएट करते हैं।