7 फुटवियर बनेंगे फैशन वियर, हर किसी आउटफिट पर होंगे 100 टका मैच
Other Lifestyle Jan 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
सीजन में खरीदें बूट्स
एंकल से लेकर घुटने तक और थाई से ऊपर तक के जूते फैशन में हैं। आप विंटर सीजन में अलग-अलग स्टाइल के बूट्स ले सकते हैं। ये ड्रेस, जींस और स्कर्ट सबपर अच्छे लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पेंसिल हाई हील्स
पेंसिल हील हमेशा पार्टी के लिए बढ़िया ऑप्शन है। हाई हील्स में ट्रांसपेरेंट हील और ऊपर से ट्रांसपेरेंट स्टाइल सबसे ज्यादा फैशन में हैं। ये दिखने में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेली में मारें स्टाइल
बाजार में ऐसे बहुत सारे बेली के डिजाइंस देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये हर मौसम की पसंदीदा हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्पोर्ट्स शूज का क्रेज
देखा जाए तो सिर्फ स्पोर्ट्स शूज ही हैं जिनका क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। ये हर सीजन की जान रहते हैं आप इन्हें जरूर अलमारी में शामिल करें, क्योंकि इनकी डिमांड हमेशा हाई रहती है।
Image credits: social media
Hindi
ब्लॉक हील्स
इस साल भी ब्लॉक हील्स का फैशन सबसे ज्यादा इन है। ब्लॉक हील्स की खासियत ये है कि इन्हें आप लंबे समय तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। ये काफी आरामदायक होती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लैट फुटवियर
कई तरह के डिजाइनर ऑप्शन में आजकल फ्लैट फुटवियर मार्केट में आ रही हैं। इसे जींस, सूट से लेकर आप स्कर्ट तक पर पहनकर कमाल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बैली शूज
बैली शूज को इस साल भी हर तरह की ड्रेस के साथ पहना जा रहा है। हालांकि ये फॉर्मस आउटफिट पर कमाल के दिखते हैं और एक प्रोफेशनल लुक क्रिएट करते हैं।