कॉटन का है डिजाइनर सूट? घर में धोते वक्त ना करें 7 गलतियां
Other Lifestyle Jan 19 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:PTI
Hindi
डिजाइनर सूट को धोना थोड़ा
सिंपल कॉटन सूट धोना आसान है लेकिन महंगे और डिजाइनर सूट को धोना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि डिजाइनर सूट को धोते समय हुई छोटी-छोटी गलतियां आपका पूरा सूट खराब कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ड डिटर्जेंट ना करें इस्तेमाल
हार्ड डिटर्जेंट से कॉटन के सूट को साफ करने से आपका कपड़ा खराब हो सकता है। इसलिए आप इसे धोने के लिए हमेशा हल्के साबुन, डिटर्जेंट या प्रोटीन स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल ही करें।
Image credits: instagram
Hindi
लेबल को जरूर पढ़ें
कॉटन सूट को धोने से पहले लेबल को न पढ़ने की गलती आपको भारी पढ़ सकती है। कपड़ों पर लगा लेबल बताता है कि आपको कपड़ों को किस तरह धोना है।
Image credits: instagram
Hindi
हो सकता है सूट खराब
कपड़ों पर बना डिजाइन किस चीज से खराब हो सकता है या इसका कलर का कच्चा है या फिर पक्का ये सब लिखा होता है। बिना पढ़े सूट क्लीन करने जा रही हैं, तो यह आपके सूट को खराब कर सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
गर्म पानी का इस्तेमाल
डिजाइनर कॉटन सूट को गर्म पानी से धोने से बचना चाहिए। क्योंकि गर्म पानी से आपके सूट का कलर खराब हो सकता है। हालांकि दाग हटाने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हाथों से धोएं सूट
अगर आपके सूट पर दाग लग गए हैं, तो आप उसे हाथों हाथ धो लें और ज्यादा रगड़े नहीं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रश का इस्तेमाल ना करें
कॉटन का फैब्रिक बहुत ही हल्का होता है। ऐसे में दाग हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि ब्रश से आपके सूट पर लगे कुंदन या बेल खराब व सूट फट भी सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
धूप में न रखें
ध्यान रखें कि अपने सूट को अधिक समय तक धूप में न रखें। ऐसा करने से आपके सलवार सूट का कलर प्रभावित हो सकता है।