दुल्हन की लगेंगी सच्ची सहेली! हल्दी से संगीत तक में पहनें 7 Outfits
Other Lifestyle Jan 19 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मेहंदी के लिए आउटफिट
महफिल में सबसे हसीन और सबसे जुदा लगने के लिए आप जाह्नवी कपूर की तरह शानदार फिशकट लहंगा चुन सकती हैं। ये आपके फिगर को बखूबी फ्लॉन्ट करेगा और ग्लैम लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
हल्दी के लिए चुनें मल्टी लहंगा
हल्दी में हमेशा ब्राइट कलर अच्छे लगते हैं। आप येलो टोन में पर इस तरह का मल्टी शेड लहंगा चुन सकती हैं। इसपर सितारों की कढ़ाई या सीक्विन वर्क लें।
Image credits: instagram
Hindi
संगीत में बनें आइवरी डीवा
संगीत नाइट के लिए आप आइवरी शेड आजमाएं, ये आजकल खूब ट्रेंड में है। ऐसे में आप कियारा की तरह आइवरी शेड वाली साड़ी ले सकती हैं ये आपको एथनिक लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न में करें कॉकटेल पार्टी
कॉकटेल पार्टी के लिए फ्यूजन काफी स्टनिंग लगेंगे। आप अपनी किसी पुरानी लहंगा स्कर्ट को स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। ये आपको डीवा लुक देने में मदद करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
एथनिक जंपसूट करें ट्राई
प्री-वेडिंग फंक्शन्स के लिए आप इस तरह का जंपसूट को लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। इसे आप किसी भी प्री-वेडिंग फंक्शन में पहनकर ग्लैम लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शादी में पहनें सिल्क
शादी वाले दिन फैशन स्टेटमेंट सेट करने के लिए आप बनारसी सिल्क साड़ी चुनें। क्योंकि सिल्क का फैशन कभी नहीं जाता है और ये बहुत के लुक के एक्सपेंसिव बनाने में मदद करता है।
Image credits: instagram
Hindi
थ्री-पीस शरारा
विदाई के दिन के लिए आप इस तरह के थ्री-पीस शरारा को ले सकती हैं। इसमें लाइट से लेकर हैवी एंब्रायडरी तक के ऑप्शन आपको आसानी से मिल जाएंगे।