संस्कारी बीवी लुक के लिए लें Sriti Jha सी 7 साड़ी, पति भी जाएंगे पिघल
Other Lifestyle Jan 19 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
वेडिंग साड़ी
यह सबसे ट्रेडिशनल और फॉर्मल तरह की साड़ी है। वेडिंग साड़ी आमतौर पर रेड या अन्य ब्राइट कलर की होती है और हेवी एम्ब्रॉइडरी से सजी होती है। आमतौर पर शादी में आप ऐसी साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर शिफॉन साड़ी
ये डिजाइनर साड़ी एक शानदार पीस है जो विशेष अवसरों के लिए एकदम सही है। अक्सर रेशम या शिफॉन जैसे फैब्रिक से बनी साड़ियां एवरग्रीन लुक देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा वर्क बॉर्डर साड़ी
ऑर्गेंजा वर्क में आने वाली इस तरह की साड़ी का फैब्रिक बहुत ही अच्छा होता है। इसके साथ आप सिल्क ब्लेंड ब्लाउज पहनें। जो कि आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
कैजुअल साड़ी
कैजुअल साड़ी डेली वेयर या इनफॉर्मल इवेंट के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हैं। ये आम तौर पर कॉटन या अन्य लाइट फैब्रिक से बनी होती हैं। श्रुति की ये डबल शेड डिजाइन साड़ी ऐसी है।
Image credits: instagram
Hindi
पार्टी साड़ी
एक पार्टी साड़ी के लिए ये एथनिक से ज्यादा ग्लैमरस लुक है। आजकल ज्यादाकर अवसरों के लिए सीक्विन साड़ी एकदम सही है। शानदार फैब्रिक से बनी ये साड़ी इन्ट्रिकेट डिजाइन ऑफर करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन लिनन डिजाइनर साड़ी
ब्लैक कलर की इस साड़ी का फैब्रिक काफी हद तक कॉटन लिनन है, जो पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल है। साड़ी साड़ी हमेशा मैचिंग ब्लाउज संग कमाल लगती है। ये पार्टी के लिए ट्रेंडी ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
लाइट एंब्रायडरी जॉर्जेट साड़ी
श्रीति की इस साड़ी से आप इंस्पायर हो सकती हैं। इसमें आपको मल्टीकलर पैटर्न भी मिल जाएगा, जो आज कल बहुत ही ट्रेंड में हैं। वैसे एक्ट्रेस का मैचिंग लाइट पिंक कलर ब्लाउज भी शानदार है।