Sajal Aly आलिया की ब्यूटी को देती हैं टक्कर, 10 एथनिक लुक्स करें हैक
Other Lifestyle Jan 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
आलिया को खूबसूरती में सजल देती हैं टक्कर
आलिया भट्ट बॉलीवुड की यंग और डायनेमिक एक्ट्रेस हैं। उनके जैसे ही नयन नक्श लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली भी हैं। वो मिसेज कपूर को खूबसूरती में टक्कर देती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एथनिक ड्रेस में बरपाती हैं कहर
17 जनवरी को 30 साल की हुई सजल अली एथनिक ड्रेस में कयामत ढाहती हैं। उनकी खूबसूरती से निगाहें नहीं हटती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एथनिक ड्रेस के साथ हैवी ज्वेलरी
सजल अली लहंगा, सूट के साथ हैवी ज्वेलरी जोड़ना नहीं भूलती हैं। गले में हार और मांग टीका उनका स्टाइल स्टेटमेंट है।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल लुक में भी लगती हैं प्यारी
पिच कलर के अनारकली सूट के साथ सजल अली ने अपने लुक्स को पिंक टच दिया है। खुले बालों में वो काफी प्यारी लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक सूट के साथ हैवी ईयरिंग्स
दावा है कि सजल की इस तस्वीर को देखकर आपको प्यार जरूर आया होगा।मैसी हेयर और बड़ी सी ईयरिंग्स के साथ पिंक सूट काफी जंच रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी जरीव वर्क घेरेदार सूट
रेड कलर के घेरेदार सूट में वो बहुत ही हसीन लग रही हैं। सूट पर सिल्वर जरी वर्क किया गया है।मुस्लिम दुल्हन उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट सूट विद घेरेदार स्कर्ट
सिल्वर वर्क से सजे इस प्यारे से सूट के नीचे घेरेदार लॉन्ग स्कर्ट को जोड़ा गया है। एक्ट्रेस का मेकअप और हेयर स्टाइल दोनों लाजवाब है।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट सूट
ग्रीन कलर के वेलवेट सूट में सजल काफी प्यारी लग रही हैं। इस तरह का लुक यंग गर्ल विंटर सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मेहंदी कलर का लहंगा
सजल अली मेहंदी कलर के लहंगे में काफी अच्छी लग रही हैं। लहंगे पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है। पिंक दुपट्टा इसके लुक में और भी इजाफा कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रे सूट विद ग्रीन नेकलेस
सजल अली ग्रे कलर के सूट पर ग्रीन कलर का नेकलसे पहन रखा है। मैसी हेयर और मैरुन लिपस्टिक में वो काफी क्लासिक लुक दे रही हैं।