Hindi

पड़ोसी भी हो जाएंगे फैंस, जब पहनेंगी दिव्या अग्रवाल सी 10 साड़ी-लहंगा

Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

दिव्या अग्रवाल हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा में अदाएं दिखा रही हैं। लहंगे पर  कलरफुल वर्क किया गया है। एक्ट्रेस ने इसके साथ एडी नग की ज्वेलरी पहन रखी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पीली प्लेन साड़ी

पीली प्लेन साड़ी में दिव्या अग्रवाल अच्छी लग रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने अपने बालों को लाइट कर्ल करके खुला छोड़ा है। हल्दी सेरेमनी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड वेलवेट लहंगा

दिव्या पर्पल कलर के फ्लोरल प्रिटेंड लहंगा में सोबर लुक दे रही हैं। वेलवेट फैब्रिक से बना यह लहंगा किसी भी ओकेजन पर पहना जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी लहंगा

पीच कलर के लहंगे पर डायमंड वर्क किया गया है। डीप नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने लहंगा पहना है। शिमरी मेकअप और झुमका में उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लहंगा

रेड लहंगा में दिव्या अच्छी लग रही है। अगर लहंगा में कुछ लाइट सा पहनना है तो फिर इस तरह के ड्रेस को आप चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद जैकेट

कॉटन फैब्रिक से बने सिंपल घेरे वाले लहंगे के साथ दिव्या ने जैकेट को जोड़ा है। घर में अगर पार्टी थ्रो कर रही हैं तो दिव्या के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिच कलर की साड़ी

पिच कलर की साड़ी में दिव्या अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। मेसी बालों के साथ उन्होंने सिंपल मेकअप किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद साड़ी

व्हाइट कलर की साड़ी के साथ टीवी एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज को जोड़ा है। सिंपल मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी में उन्होंने इस साड़ी लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्लेन साड़ी

फरवरी में दुल्हन बनने वाली दिव्या अग्रवाल रेड कलर की साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं। आप भी दिव्या के साड़ी-लहंगा को किसी ओकेजन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

नानी की कहानी पलट देंगे 8 Outfits, 70 पार आजमाएं जीनत के Fashion Hacks

49 की उम्र में भी कमाल लगती है डॉन की एक्स GF, प्रूफ हैं ये 10 PIC

सिर्फ रामलाल का मंदिर ही नहीं अयोध्या के ये 8 मंदिर है सबसे खूबसूरत

जनवरी की सर्दी हो जाएगी हसीन, 7 कारण से इसी महीने में जरूर घूमें Coorg