Hindi

49 की उम्र में भी कमाल लगती है डॉन की एक्स GF, प्रूफ हैं ये 10 PIC

Hindi

49 की हुई मोनिका

कभी डॉन अबू सलेम को दिल दे बैठी मोनिका बेदी 18 जनवरी को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी वो कमाल की लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फिटनेस फ्रीक हैं मोनिका

मोनिका बेदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फिटनेस का राज शेयर करती रहती हैं। अच्छी डाइट के साथ-साथ वो एक्सरसाइज और योगा से नाता जोड़ रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

एथनिक ड्रेस में लगती हैं कमाल

मोनिका बेदी एथनिक ड्रेस में प्यारी लगती है। ब्लू कलर के लहंगे में उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वो 49 साल की हो गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में पतली कमर फ्लॉन्ट करती मोनिका

मोनिका बेदी ब्राउन कलर की साड़ी में अपनी पतली कमर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। उन्होंने हैवी वर्क वाली डीप नेक ब्लाउज को कॉपी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे साड़ी में मोनिका की बेशुमार खूबसूरती

ग्रे कलर की सिल्क साड़ी के साथ मोनिका ने गोल्ड ज्वेलरी को पहना है। रेड लिपस्टिक में वो काफी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सूट विद पिंक दुपट्टा

मोनिका बेदी ने ब्लू सूट के साथ पिंक दुपट्टा ओढ़ रखा है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप मोनिका के इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड लहंगा

फ्लोरल प्रिटेंड लहंगा में मोनिका लाजवाब लग रही हैं। सगाई के लिए आप एक्ट्रेस के इस लहंगा लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस अनारकली सूट

मोनिका बेदी सीक्वेंस अनारकली सूट में अच्छी लग रही है। इस तरह की आउटफिट सगाई या फिर  किसी इवेंट में जाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी में मोनिका

मोनिका पिंक साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। क्यूट लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

सिर्फ रामलाल का मंदिर ही नहीं अयोध्या के ये 8 मंदिर है सबसे खूबसूरत

जनवरी की सर्दी हो जाएगी हसीन, 7 कारण से इसी महीने में जरूर घूमें Coorg

मिशेल ओबामा के ये 8 लुक्स आपको बना देंगे सुपर लेडी

Gardening Tips: Aparajita Plants से सजाएं अंगना को देख खिल उठेंगे सजना