Hindi

पूरी सोसाइटी हो जाएगी दीवानी, जब पहनेगी बबीता जी जैसी 8 ड्रेस

Hindi

गोल्डन बैकलेस ड्रेस

बबीता जी की तरह एकदम स्टनिंग लुक पाने के लिए आप इस तरह की गोल्डन शिमरी बैकलेस ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ हाई पोनी बनकर अपने लुक को एन्हांस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक बॉडीकॉन स्कर्ट टॉप

अपनी स्लिम बॉडी फ्लॉन्ट करने के लिए मुनमुन दत्ता की तरह आप ब्लैक सीक्वेंस वाला क्रॉप टॉप उसके साथ हाई थाई स्लिट मिनी स्कर्ट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर ड्रेस

किसी नाइट पार्टी में अगर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह की फ्रंट रफल वाली वन शोल्डर रॉयल ब्लू ड्रेस कैरी कर सकते हैं। इसके साथ बालों को वन साइड ओपन रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड मिडी ड्रेस

इस लुक को आप किसी डे पार्टी में कैरी कर सकती हैं, जिसमें वह प्रिंटेड मिडी ड्रेस पहनी हुई है। यह ऊपर से लूज और नीचे से टाइट है। इसके साथ ब्लैक ट्यूब टॉप और हाई हील्स बैली कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडी फिटेड स्कर्ट टॉप

आप स्कर्ट टॉप पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड मिनी स्कर्ट को पिंक कलर के फुल स्लीव्स बॉडीकॉन टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपको स्मार्ट और कूल लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

मुनमुन के इस लुक को भी आप कॉपी कर सकती हैं। जिसमें वह डार्क मेहरून कलर की ऑफ शोल्डर लॉन्ग साइड स्लिट ड्रेस पहनी है। इसके साथ ब्लैक हाई हील्स पहनी है और बालों में बन बनाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन हाई थाई स्लिट ड्रेस

आप किसी पार्टी में ऐसी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं, जो रेप राउंड स्टाइल की गोल्डन हाई-थाई स्लिट ड्रेस है। इसके साथ गोल्डन बैली और गोल्डन ईयररिंग्स कैरी करके हिरोइन जैसा लुक पाएं।

Credits: Instagram

सुशील बहू से लेकर बोल्ड भाभी तक, मोनालिसा के 10 साड़ी लुक्स है कमाल

बन्नो की सहेली लगेगी रेशम की डोरी, जब पहनेंगी ये 8 रेशमी साड़ी

Sajal Aly आलिया की ब्यूटी को देती हैं टक्कर, 10 एथनिक लुक्स करें हैक

बिना किसी क्रैश डाइट के सोनम कपूर ने इन 5 तरीके से कम किया 20 किलो वजन