सलमान खान की भाभी जैसा पहनना है मोनोटोन सेट, खर्च करने होंगे इतने पैसे
Other Lifestyle Jan 19 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
शूरा खान का क्लासी लुक
शूरा खान को अपनी बर्थडे पार्टी में सिर से पैर तक एकदम क्लासी लुक में देखा गया। देखकर साफ पता चल रहा है कि फैशन एंड स्टाइल के मामले में वह मलाइका अरोड़ा से कम नहीं हैं।
Image credits: Our own
Hindi
फ्लेयर्ड पैंट्स से हाइट लगी लंबी
शूरा ने थाई लेंथ ब्लेजर, लूज पैटर्न की जगह बॉडी फिट स्टाइल में चुना था। साथ में स्ट्रेट कट पैंट्स की जगह मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट्स पहनी, जिसकी वजह से उनकी हाइट काफी लंबी लग रही थी।
Image credits: Our own
Hindi
मोनोटोन सेट किया कैरी
लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए मिसेज खान ने रेड ब्रालेट पहनी थी, जिसकी नेकलाइन स्वीटहार्ट शेप थी। इस मोनोटोन सेट को फ्री स्टाइल में कैरी कर कमाल लग रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
सटल मेकअल और न्यूड लिप्स
शूरा, बोल्ड रेड कलर के बॉस लेडी अटायर लुक में दिखीं। इस लुक के साथ उन्होंने अपने सटल मेकअल और न्यूड टोन लिप्स के साथ पूरा किया। यही तो एक वजह भी वह सबसे हटकर लग रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
इस ड्रेस पर आया दिल?
क्या आपका भी शूरा खान के इस अट्रैक्टिव क्लोद्स पर दिल आ गया है? अगर हां तो हम आपके लिए खास इसे बाय कर रीक्रिएट करने का आइडिया लेकर आए हैं।
Image credits: social media
Hindi
कहां से खरीदें ड्रेस?
आप ऑनलाइन साइट Etsy पर जाकर इस रेड पैंट सूट को खरीद सकती हैं। अभी यहां डिसकाउंट में आपको ये ड्रेस 12.5K के अंदर मिल जाएगा। इसे आप किसी भी पार्टी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सस्ते में रीक्रिएट
आप चाहें तो सिर्फ ये सिंगल रेड ब्लैजर लेकर भी पैसे बचा सकती हैं। इसे अलमारी में रखी किसी फॉर्मल पैंट और ब्रालेट के साथ मैच करके भी नया स्मार्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं।