Hindi

क्लासी मरून सूट में लगेंगी रूप की रानी, करवा चौथ में पहनें 7 डिजाइन

Hindi

बनारसी मरून अनारकली

बनारसी के बिना त्यौहार तो अधूरा ही है। नई दुल्हन के लिए सूट की ये खूबसूरत डिजाइन बहुत ही शानदार और हैवी लुक के साथ आएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट मरून सूट एंड पेंट

मरून कलर में वेलवेट की ये पेंट और सूट की डिजाइन पाकिस्तानी लुक से इंस्पायर्ड है। अगर आपको इंडियन लुक से थोड़े हटके दिखना है, तो इस तरह के सूट को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट वी नेक सूट

वेलवेट वी नेकलाइन वाली सूट की ये डिजाइन आपको कंट्रास्ट येलो दुपट्टा के साथ मिल जाएगी। ये सूट करवा चौथ में स्टाइलिश और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क फ्लेयर्ड सूट विथ बांधनी दुपट्टा

सिल्क फैब्रिक में इस तरह के सिंपल सूट आजकल काफी ट्रेंड में है। अगर आपको हैवी सूट नहीं पहनना है, तो आप इस तरह के खूबसूरत पीस को करवा चौथ के लिए ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मरून अनारकली सूट

मरून कलर की ये अनाकली आपको सूट में भी नई दुल्हन वाली वाइब देगी। सूट की ये डिजाइन आपको हैवी दुपट्टा के साथ मिलेगा, सूट की सुंदरता में चार चांद लगा देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मरून फ्लेयर्ड सूट विथ प्लाजो

मरून कलर में फ्लेयर्ड सूट प्लाजो के साथ बेस्ट कॉम्बिनेशन है। सूट की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने के बाद आपको कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मरून शरारा सूट

शरारा सूट आजकल ट्रेंड में है और आप करवा चौथ में हैवी लुक चाहती हैं, तो इस तरह के  शानदार डिजाइन अपने लिए ले सकती हैं। ये आपको हैवी और क्लासी लुक देगा।

Image credits: Pinterest

दिवाली में बिटिया के लिए खरीदें 7 लहंगा सूट, हर कोई करेगा सोनपरी की तारीफ

Karwa chauth पर लुक में लगाएं ग्लैमर का तड़का, पहनें 7 ऑफ शोल्डर ब्लाउज

4 इंच लगेंगी लंबी, फेस्टिवल में पहनें लेटेस्ट फर्शी सलवार सूट डिजाइंस

करवा चौथ पर 16 श्रृंगार, 7 कंट्रास्ट दुपट्टा बनाएंगे रेड सूट को जानदार