Hindi

करवा चौथ पर 16 श्रृंगार, 7 कंट्रास्ट दुपट्टा बनाएंगे रेड सूट को जानदार

Hindi

गोल्डन दुपट्टा

लाल सूट के साथ गोल्डन दुपट्टा सोने पे सुहागा वाला कंट्रास्ट कलर है। ये आपके सूट के कलर को भी उभारकर दिखाती है और दुपट्टा भी सुंदर दिखता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो फुलकारी दुपट्टा

पीले रंग की फुलकारी दुपट्टा भी लाल सूट को ब्राइट और फैब लुक देगी। ये सूट के साथ बढ़िया कंट्रास्ट लुक देगी और पहनने पर पंजाबी लुक भी मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्पल दुपट्टा

पर्पल कलर इस साल का ट्रेंडिंग कलर में से एक है, जो साड़ी, सूट और लहंगा में खूब छाया हुआ है। आप लाल सूट के साथ इस तरह का पर्पल सूट पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉपर दुपट्टा

लाल सूट को देना चाहती हैं यूनिक और क्लासी टच तो आप इस तरह की खूबसूरत कॉपर कलर में शिमरी दुपट्टा पहन सकती हैं, ये लाला और चेरी रेड सूट के साथ अच्छी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर कंठी कलर दुपट्टा

मोर कंठी कलर भी इस साल की ट्रेंडिंग कलर है, जिसे आप लाल रंग की सूट के साथ ओढ़ सकती हैं। आप सिल्क, नेट और शिफॉन फैब्रिक के दुपट्टे मोर कंठी कलर में ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट टील ब्लू दुपट्टा

लाइट टील ब्लू कलर का दुपट्टा भी लाल रंग के कलीदार और अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं। ये भी काफी अलग और सूट को यूनिक कंट्रास्ट लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पीच कलर का दुपट्टा

लाल सूट में पीच कलर का दुपट्टा दिखने में बहुत शानदार कॉम्बीनेशन है। ऑरगेंजा, टिशू,  सिल्क और बनारसी में आपके सूट को रॉयल और लग्जरी लुक देगा।

Image credits: Pinterest

साड़ी में कमाल लगती हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन, देखें 8 खूबसूरत तस्वीरें

दिवाली में कर्वी गर्ल Bharti Singh से 7 आउटफिट्स पहन दिखें स्लिम एंड फैशनेबल

6 मेहंदी डिजाइन न करें मिस! करवाचौथ पर पैरों की खूबसूरती बढ़ाएं

पिया जी लेंगे रूप की बलाएं, लाल साड़ी-सूट में करें ये 8 बन हेयर डू