Hindi

दिवाली में कर्वी गर्ल दिखें स्लिम एंड फैशनेबल, पहनें Bharti से Outfits

Hindi

प्लीटेड पिंक स्कर्ट लुक

अगर आपका वेट ज्यादा है लेकिन फिर भी स्लिम दिखना चाहती हैं, तो आप भारती सिंह के जैसे ड्रेसअप कर सकती हैं। प्लीटेड पिंक स्कर्ट और ट्रांसपेरेंट स्लग दिवाली के मौके पर सुंदर दिखेगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

एंब्रॉयडरी नी लेंथ गाउन

ब्लैक नेट से सजी एंब्रॉयडरी ड्रेस ज्यादा वजन वाली महिलाओं को स्लिम दिखाने का काम करेगी। आपको अलमारी में पार्टी वियर के लिए ऐसी ड्रेस जरूर रखनी चाहिए। 

Image credits: our own
Hindi

प्लाजो कुर्ता सेट

आजकल प्लाजो के साथ एंब्रॉयडरी वर्क कुर्ता सेट खूब चलन में है। आपको ऐसे सेट में फुल स्लीव कुर्ता पहनना चाहिए, जो अधिक वजन को छुपाने का काम करेगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

गोटापट्टी पिंक लहंगा

अगर आप दिवाली के दिन लहंगा पहनना चाहती हैं, तो भारती जैसा गोटा पट्टी बॉर्डर वाला लहंगा खरीदें। जॉर्जेट फैब्रिक के लहंगे काफी हल्के होते हैं और आसानी से वियर किए जा सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पटियाला सूट सेट

पटियाला सूट त्योहार के सीजन में आपको परफेक्ट लुक देंगे। ऐसे सूट सेट के साथ एंब्रॉयडरी कोटी जरूर पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट एंब्रॉयडरी सूट

अगर आपकी अलमारी में स्ट्रेट एंब्रॉयडरी सूट नहीं है, तो खरीद कर रख लें। हल्की एंब्रॉयडरी वाले सूट के साथ पटियाला पहन दिवाली में सज जाएं। 

Image credits: Instagram

6 मेहंदी डिजाइन न करें मिस! करवाचौथ पर पैरों की खूबसूरती बढ़ाएं

पिया जी लेंगे रूप की बलाएं, लाल साड़ी-सूट में करें ये 8 बन हेयर डू

चांद की चमक में मुस्कुराहट जाएगी खिल! Sharad Purnima में पहनें 7 पीली साड़ियां

ढलती उम्र में दिखेगी जवानी, ट्राई करें नीता अंबानी जैसा कंट्रास्ट लुक