Hindi

लाल साड़ी में पिया जी लेंगे रूप की बलाएं, करें ये 8 बन हेयरस्टाइल

Hindi

फ्रेंच बन विथ रोज़

फ्रेंच बन तो छोटे बालों के लिए परफेक्ट हेयर डू है। ये दिखने में जितना क्लासी और एलिगेंट लगता है, बनाने में ये उतना ही सरल है।

Image credits: instagram
Hindi

बन विथ बैंग्स

आलिया भट्ट का ये बैंग्स वाला बन  लोगों को काफी पसंद आया था, अगर आपको भी कुछ इस तरह का शानदार हेयर लुक चाहिए तो इसे करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी बन

बहुत सी लड़कियों को नेचुरल लुक पसंद होता है और इसके लिए मैसी बन से बढ़िया कुछ और नहीं। ये छोटे और पतले बालों में खूबसूरत लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट ब्रेडेड बन

फ्रंट ब्रेडेड बन भी आपके लंबे बालों को सुंदर बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आगे से चोटी बनाते हुए इस तरह बैक में बन और उसपर आर्टिफिशियल फूल बहुत शानदार लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

कर्ली हेयर बन

कर्ली हेयर गर्ल्स के लिए भी हम यहां कुछ लाए हैं, अगर आप अपने फ्रिजी हेयर से परेशान हैं, तो आप भी इस तरह खूबसूरत बन बनाकर उसमें पिन्स और एक्सेसरीज लगा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लावर बन

फ्लावर बन आजकल काफी ट्रेंड में है और ऐसे में अगर आपको करवा चौथ में खूबसूरत लुक चाहिए तो सामने से ब्रेड बनाते हुए इस तरह लो बन बनाकर फ्लावर लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गजरा बन

ट्रेडिशनल और क्लासी लुक चाहिए तो बिना ज्यादा झंझट के इस तरह खूबसूरत गजरा बन बनाएं और दिखें संस्कारी और सुंदरता की मूरत।

Image credits: social media
Hindi

रोज़ बन

बालों में बन बनाने का चलन फिर से शुरु हो गया है और इसी के साथ ही अगर आप करवा चौथ के लिए कुछ बढ़िया हेयरस्टाइल देख रहे हैं, तो ये लुक आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

Image credits: instagram

चांद की चमक में मुस्कुराहट जाएगी खिल! Sharad Purnima में पहनें 7 पीली साड़ियां

ढलती उम्र में दिखेगी जवानी, ट्राई करें नीता अंबानी जैसा कंट्रास्ट लुक

करवाचौथ से शादी तक की करलें तैयारी, सिलवाएं ब्लाउज के 7 मॉडेस्ट डिजाइन

जान्हवी से करीना तक, एक्ट्रेस के जानें 5 सस्ते स्किनकेयर हैक