सेलिब्रिटीज ऐसे सीक्रेट रिचुअल्स फॉलो करती हैं, जिनकी वजह से उनकी स्किन हमेशा कैमरा रेडी रहती है। यहां जानें सेलेब-इंस्पायर्ड स्किनकेयर हैबिट्स।
Image credits: instagram
Hindi
श्रद्धा कपूर की जेंटल एक्सफोलिएशन ट्रिक
श्रद्धा हफ्ते में सिर्फ 1-2 बार हल्का स्क्रब या केमिकल एक्सफोलिएटर यूज करती हैं। इससे डेड स्किन सेल्स हटते हैं और स्किन नेचुरली ब्राइट दिखने लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका पादुकोण का डबल क्निजिंग फॉर्मूला
दीपिका रात में दो स्टेप्स में डबल क्लेंजिंग करती हैं। पहले makeup/dirt remover, फिर gentle face wash। इससे स्किन डीपली क्लीन होती है, लेकिन नेचुरल ऑयल्स नहीं छिनते।
Image credits: Instagram
Hindi
करीना कपूर का सनस्क्रीन रूल
बेबो बिना SPF लगाए कभी घर से बाहर नहीं निकलतीं, चाहे बारिश हो या बादल। यहां तक कि वो घर के अंदर भी सनस्क्रीन लगाती हैं, क्योंकि मोबाइल और लैपटॉप से भी हानिकारक ब्लू लाइट निकलती है।
Image credits: instagram
Hindi
आलिया भट्ट का हाईड्रेशन गेम
आलिया अपनी स्किन को लाइटवेट मॉइस्चराइजर और हाइड्रेटिंग सीरम से हमेशा प्लम्प और डैवी रखती हैं। ड्राई स्किन और ऑयली स्किन ये दोनों के लिए जरूरी है। ये फाइन लाइन भी कम करता है।
Image credits: Instagram
Hindi
जान्हवी कपूर का हाइड्रेटिंग मास्क रिचुअल
जान्हवी नियमित रूप से हाइड्रेटिंग और ब्राइटनिंग शीट मास्क लगाती हैं। ये स्किन को तुरंत नमी देकर ड्राईनेस और डलनेस को दूर करते हैं। वो इसे एक मिनी होम स्पा सेशन की तरह यूज करती हैं!