Hindi

सिल्क-बनारसी सबपर जचेंगे 6 एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइन, करवाचौथ पर बनवाएं

Hindi

हैवी थ्रेड वर्क ब्लाउज

रेड या वाइन कलर की साड़ी के साथ थ्रेड वर्क वाला ब्लाउज बेहद शानदार लगेगा। यह ब्लाउज रिचनेस और डिटेलिंग के लिए जाना जाता है और फेस्टिवल लुक को एथनिक चार्म देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

फ्लोरल पैटर्न हमेशा ही फेमिनिन और एलिगेंट फील देता है। आइवरी शेड्स की साड़ी के साथ ऐसा फ्लोरल चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज आपको एक फ्रेश और डिफरेंट करवाचौथ लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन एम्ब्रॉयडरी बिकिनी ब्लाउज

ग्लैमरस और पार्टी वाइब लुक के लिए सीक्विन एम्ब्रॉयडरी बिकिनी ब्लाउज चुनें। करवाचौथ की रात जब आप चांद को देखेंगी, उस समय सीक्विन वर्क ब्लाउज की चमक आपके लुक को और खास बना देगी।

Image credits: social media
Hindi

कटवर्क एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

कटवर्क पैटर्न वाले ब्लाउज ट्रेंड में हैं। बैक या स्लीव्स पर कटवर्क डिजाइन आपके साड़ी लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बना देगा। यह उनके लिए बेस्ट है जो ट्रेडिशन संग फैशनेबल टच चाहती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जरी वर्क ब्लाउज डिजाइन

जरी की सुनहरी और चांदी जैसी कढ़ाई हमेशा से शाही और रॉयल लुक देती है। रेड, मैरून या गोल्डन कलर की साड़ी के साथ जरी वर्क ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगता है। करवाचौथ पर ये क्लासिक लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

गुजराती और राजस्थानी टच के लिए आप ऐसा मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट ऑप्शन है। यह आपको ब्राइट और ग्लैमरस लुक देगा। रात की पूजा और फंक्शन में यह चमकदार ब्लाउज सबसे अलग नजर आएगा।

Image credits: instagram

सब पूछेंगे कहां से लगवाई ? करवा चौथ के लिए सेव करें 7 मेहंदी डिजाइन

बढ़ती उम्र में भी खूबसूरती रहेगी बरकरार, ट्राय करें नीता अंबानी से 6 सूट डिजाइन

सिल्क बनारसी सूट की डिमांड, करवा चौथ पर इन डिजाइन में खूबसूरत दिखें आप

Rani Mukerji के लेटेस्ट 4 साड़ी लुक, करवा चौथ+दिवाली पर करें रिक्रिएट