Hindi

बढ़ती उम्र में खूबसूरती रहेगी बरकरार, ट्राय करें नीता अंबानी से 6 सूट

Hindi

कच्छ मरोडी एंब्रॉयडरी सूट

नीता अंबानी ने संगीता किलाचंद का पिंक कच्छ मरोडी एंब्रॉयडरी सूट वियर किया। डांडिया फेस्टिवल में पहने गए सूट में सोने की जरी और कोबल सिलाई का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन सूट डिजाइन

नीता अंबानी के गोल्डन सूट में सिल्वर चटाई टेक्नीक एंब्रॉयडरी का इस्तेमाल किया गया है। ये सूट अधिक उम्र की महिलाओं को भी खास अंदाज में निखार देगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड नेवी ब्लू सूट

प्रिंटेड नेवी ब्लू सूट काफी फैंसी दिख रहा है। ऐसे सूट के साथ हल्के फैब्रिक के दुपट्टे जंचते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक फैंसी सूट लुक

अगर किसी पार्टी में जाना है तो सिंपल सूट के बजाय नीता अंबानी की तरह ब्लैक सूट वियर कर सज जाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन एंब्रॉयडरी पीच सूट

पीच कलर के सूट में किया गया महीन सीक्वेन वर्क सूट को पार्टी के लिए जबरदस्त बना रहा है। आपको अपनी अलमारी में इस तरह के सूट जरूर रखने चाहिए।  

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क सूट

लाइट ब्लू कलर के सूट में सिल्वर जरी का फ्लोरल वर्क किया गया है। 60 प्लस की उम्र में ऐसे सूट पहन खुद को निखार लें। 

Image credits: instagram

सिल्क बनारसी सूट की डिमांड, करवा चौथ पर इन डिजाइन में खूबसूरत दिखें आप

Rani Mukerji के लेटेस्ट 4 साड़ी लुक, करवा चौथ+दिवाली पर करें रिक्रिएट

फेस्टिवल में बनवाएं सिल्क के 6 फैंसी ब्लाउज डिजाइन, हर मौके में निखरेगा रूप

Lal Bahadur Shastri Jayanti: शास्त्री जी के प्रेरणादायक विचार, जो जीवन को देंगे नई सोच