Hindi

फेस्टिवल में बनवाएं सिल्क के 6 फैंसी ब्लाउज डिजाइन, निखरेगा रूप

Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

पफ स्लीव के कॉटन ब्लाउज के बॉर्डर में गोल्डन पट्टी इसे यूनिक लुक दे रही है। सिल्क की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज खूब जमेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

बोटनेक सिल्क ब्लाउज

नीले रंग के बोटनेक ब्लाउज और कंट्रास्ट रेड बॉर्डर साड़ी दशहरा से लेकर दिवाली तक में वियर की जा सकती हैं। साथ में लाइट ज्वेलरी वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

पफ स्लीव कॉलर ब्लाउज

कॉटन ब्लू साड़ी में कॉलर ब्लाउज काफी फैंसी लग रही है। पफ स्लीव ब्लाउज आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में भी बनवाकर खास दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस जरी वर्क ब्लाउज

स्लीवलेस जरी वर्क ब्लाउज भी फेस्टिवल सीजन की शान बन सकते हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ आप लहंगा के साथ साड़ी भी ट्राय कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक गोटापट्टी ब्लाउज

कंट्रास्ट ब्लाउड फेस्टिव सीजन में ट्राय करके देखें। ऐसे ब्लाउज आप आसानी से प्लेन साड़ी में भी ट्राय कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी पहन रही हैं तो साथ में मोती की लटकन वाले गोल्डन ब्लाउज पहनकर सज जाएं। 

Image credits: instagram

Lal Bahadur Shastri Jayanti: शास्त्री जी के प्रेरणादायक विचार, जो जीवन को देंगे नई सोच

करवाचौथ पर पाएं परफेक्ट बॉडी शेप, पहनें ये 7 पैडेड ब्लाउज

दशहरा के लिए नहीं खरीदे कपड़े? पुराने सूट को दुपट्टा से दें फैंसी लुक

डेली वियर क्यों हो बोरिंग? पहनें Mouni Roy सी लाइटवेट 8 स्टाइलिश साड़ी