दशहरा के लिए नहीं खरीदे कपड़े? पुराने सूट को दुपट्टा से दें फैंसी लुक
Other Lifestyle Oct 01 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सलवार सूट के साथ दुपट्टा
दशहरे के लिए आउटफिट नहीं खरीदा है तो आप किसी भी पुराने सलवार सूट को कंट्रास्ट और डिफरेंट दुपट्टा के साथ वियर कर ग्रेसफुल लुक दे सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क दुपट्टा डिजाइन
अगर आप साटन या प्लेन सूट पहनने की सोच रही हैं तो इसे किसी भी सिल्क दुपट्टा संग स्टाइल कर सकती हैं। यहां पर अजरख प्रिंट और सिल्क फैब्रिक का कॉम्बिनेशन जानदार लग रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पीले सलवार सूट के साथ दुपट्टा
येलो सूट संग आप चौड़े बॉर्डर वाला पिंक दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। ये मिनिमल और अट्रेक्टिव लुक के लिए परफेक्ट रहेगा। अगर बूटे वर्क चुनरी नहीं है तो आप बनारसी दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट दुपट्टा की डिजाइन
वेलवेट दुपट्टा किसी भी आउटफिट की शान बढ़ा देता है। यहां ग्रीन कलर कुर्ती को कंट्रास्ट लुक देते हुए वाइन कलर का दुपट्टा पहना है। आप गोल्डन या फिर येलो वेलवेट दुपट्टा चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुलकारी दुपट्टा
अगर हैवी आउटफिट पसंद नहीं है तो फुलकारी दुपट्टा से बढ़िया ऑप्शन शायद ही मिले। लाइटवेट होने के साथ भी ये क्लासिक लुक देता है। आप इसे कॉटन, टिश्यू या किसी भी सूट संग कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बांधनी दुपट्टा
बांधनी दुपट्टा फेस्टिव सीजन की शान बढ़ाने के लिए बढ़िया रहेगा। अगर आप दशहरा में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सोबर सूट इसे वियर करें। सिल्वर और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा
आजकल फ्लोरल प्रिंट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। बाजार में 300-500 रुपए तक ऐसे मल्टीकलर दुपट्टा मिल जाएंगे। जिन्हें आप किसी भी कुर्ती और सूट स्टाइल कर खूबसूरत लग सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शिफॉन नेट दुपट्टा
अगर आपका ओल्ड सलवार सूट हैवी है तो दुपट्टा बिल्कुल प्लेन रखे। लुक बेलेंस करने के लिए नेट या शिफॉन फैब्रिक पर सोबर दुपट्टा डिजाइन चुन सकती हैं।