Hindi

दशहरा के लिए नहीं खरीदे कपड़े? पुराने सूट को दुपट्टा से दें फैंसी लुक

Hindi

सलवार सूट के साथ दुपट्टा

दशहरे के लिए आउटफिट नहीं खरीदा है तो आप किसी भी पुराने सलवार सूट को कंट्रास्ट और डिफरेंट दुपट्टा के साथ वियर कर ग्रेसफुल लुक दे सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क दुपट्टा डिजाइन

अगर आप साटन या प्लेन सूट पहनने की सोच रही हैं तो इसे किसी भी सिल्क दुपट्टा संग स्टाइल कर सकती हैं। यहां पर अजरख प्रिंट और सिल्क फैब्रिक का कॉम्बिनेशन जानदार लग रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पीले सलवार सूट के साथ दुपट्टा

येलो सूट संग आप चौड़े बॉर्डर वाला पिंक दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। ये मिनिमल और अट्रेक्टिव लुक के लिए परफेक्ट रहेगा। अगर बूटे वर्क चुनरी नहीं है तो आप बनारसी दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट दुपट्टा की डिजाइन

वेलवेट दुपट्टा किसी भी आउटफिट की शान बढ़ा देता है। यहां ग्रीन कलर कुर्ती को कंट्रास्ट लुक देते हुए वाइन कलर का दुपट्टा पहना है। आप गोल्डन या फिर येलो वेलवेट दुपट्टा चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुलकारी दुपट्टा

अगर हैवी आउटफिट पसंद नहीं है तो फुलकारी दुपट्टा से बढ़िया ऑप्शन शायद ही मिले। लाइटवेट होने के साथ भी ये क्लासिक लुक देता है। आप इसे कॉटन, टिश्यू या  किसी भी सूट संग कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी दुपट्टा

बांधनी दुपट्टा फेस्टिव सीजन की शान बढ़ाने के लिए बढ़िया रहेगा। अगर आप दशहरा में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सोबर सूट इसे वियर करें। सिल्वर और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा

आजकल फ्लोरल प्रिंट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। बाजार में 300-500 रुपए तक ऐसे मल्टीकलर दुपट्टा मिल जाएंगे। जिन्हें आप किसी भी कुर्ती और सूट स्टाइल कर खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शिफॉन नेट दुपट्टा

अगर आपका ओल्ड सलवार सूट हैवी है तो दुपट्टा बिल्कुल प्लेन रखे। लुक बेलेंस करने के लिए नेट या शिफॉन फैब्रिक पर सोबर दुपट्टा डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

डेली वियर क्यों हो बोरिंग? पहनें Mouni Roy सी लाइटवेट 8 स्टाइलिश साड़ी

महानवमी में पूजा के समय पहनें पर्पल एंब्रॉयडरी साड़ी, दिखेंगी सबसे सुंदर

दिवाली की शाम बनाए रंगीन, हिना खान से इंस्पायर 8 ड्रेस और ज्वेलरी कॉम्बिनेशन

दशहरा+दिवाली पर सोने सा चमकें, खरीदें 8 राजस्थानी गोटा पट्टी सूट सेट