आप महानवमी की पूजा के दौरान पर्पल कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी पहन सज जाएं। इस खास मौके पर साथ में एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज भी वियर करें।
जरी बॉर्डर से सजी पर्पल साड़ी के साथ आप गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन खुद को सजाएं। सिल्क की साड़ियां पूजा के दौरान खूबसूरत लुक देती हैं।
ऑर्गेंजा जैसे हल्के फैब्रिक में भी पर्पल साड़ियां खूब जमती हैं। आप ऐसी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज या गोल्डन ब्लाउज पेयर कर सज जाएं।
सिल्क की किरन लेस एंब्रॉयडरी साड़ी भी खास मौकों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आपको ऐसी साड़ियों के साथ किरन लेस नेकलाइन वाला ब्लाउज पेयर कर सजना चाहिए।
पिंक के साथ पर्पल और थोड़ा ग्रीन साड़ी कॉम्बिनेशन देखने में काफी फैंसी लग रहा है। आप ऐसे लुक को महानवमी के दिन रीक्रिएट करें।
वेलवेट पर्पल साड़ी दिखने में एलिगेंट लुक देती है। आप महानवमी के दिन ऐसी साड़ी में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क चुन खुद को सुंदर दिखा सकती हैं।
दिवाली की शाम बनाए रंगीन, हिना खान से इंस्पायर 8 ड्रेस और ज्वेलरी कॉम्बिनेशन
दशहरा+दिवाली पर सोने सा चमकें, खरीदें 8 राजस्थानी गोटा पट्टी सूट सेट
सिंदूर खेला में सबकी निगाहें आप पर, लाल पाड़ साड़ी संग पहनें ये ब्लाउज
रूप निखरेगा चांद सा! करवा चौथ में पहनें एंब्रॉयडरी 6 रंगों की साड़ियां