Hindi

महानवमी में पूजा के समय पहनें पर्पल एंब्रॉयडरी साड़ी, दिखेंगी सुंदर

Hindi

सीक्वेन एंब्रॉयडरी साड़ी

आप महानवमी की पूजा के दौरान पर्पल कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी पहन सज जाएं। इस खास मौके पर साथ में एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज भी वियर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी बॉर्डर पर्पल साड़ी

जरी बॉर्डर से सजी पर्पल साड़ी के साथ आप गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन खुद को सजाएं। सिल्क की साड़ियां पूजा के दौरान खूबसूरत लुक देती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ऑर्गेंजा सीक्वेन साड़ी

ऑर्गेंजा जैसे हल्के फैब्रिक में भी पर्पल साड़ियां खूब जमती हैं। आप ऐसी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज या गोल्डन ब्लाउज पेयर कर सज जाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

किरन लेस एंब्रॉयडरी साड़ी

सिल्क की किरन लेस एंब्रॉयडरी साड़ी भी खास मौकों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आपको ऐसी साड़ियों के साथ किरन लेस नेकलाइन वाला ब्लाउज पेयर कर सजना चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक पर्ल साड़ी का कॉम्बिनेशन

पिंक के साथ पर्पल और थोड़ा ग्रीन साड़ी कॉम्बिनेशन देखने में काफी फैंसी लग रहा है। आप ऐसे लुक को महानवमी के दिन रीक्रिएट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट पर्पल साड़ी

वेलवेट पर्पल साड़ी दिखने में एलिगेंट लुक देती है। आप महानवमी के दिन ऐसी साड़ी में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क चुन खुद को सुंदर दिखा सकती हैं।

Image credits: pinterest

दिवाली की शाम बनाए रंगीन, हिना खान से इंस्पायर 8 ड्रेस और ज्वेलरी कॉम्बिनेशन

दशहरा+दिवाली पर सोने सा चमकें, खरीदें 8 राजस्थानी गोटा पट्टी सूट सेट

सिंदूर खेला में सबकी निगाहें आप पर, लाल पाड़ साड़ी संग पहनें ये ब्लाउज

रूप निखरेगा चांद सा! करवा चौथ में पहनें एंब्रॉयडरी 6 रंगों की साड़ियां