गोटा पट्टी वर्क सूट सेट किसी भी फेस्टिव इवेंट या फैमिली गेट-टुगेदर में आपको स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देते हैं। इस दशहरा से दिवाली तक के लिए खरीदें 8 ट्रेंडी गोटा पट्टी वर्क सूट सेट।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल गोल्ड गोटा पट्टी शरारा सूट
इस डिजाइन में हल्के पेस्टल रंग के सूट पर गोल्ड गोटा पट्टी से फूलों का पैटर्न बनाया जाता है। यह हल्का और ट्रेडिशनल लुक देता है, जिसे आप दिवाली फंक्शन में पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शॉर्ट अनारकली गोटा-पट्टी सूट
शॉर्ट अनारकली गोटा-पट्टी सूट, फेस्टिव लुक के लिए यह हल्का और स्टाइलिश दोनों है। खासकर दिवाली के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। आप इसे जरूर ट्राय करें।
Image credits: social media
Hindi
बेल वर्क गोटा पट्टी शरारा सूट
बेल वर्क गोटा पट्टी के साथ शरारा सूट सेट एकदम क्लासिक लुक देगा। ये डिजाइन पार्टी और त्यौहार के लिए परफेक्ट है। हल्के नेट दुपट्टा के साथ लुक को पूरा करें।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड गोटा कलीदार सूट
यह गोल्ड गोटा कलीदार सूट डिजाइन शादी या किसी बड़े फंक्शन में रॉयल लुक देगा। इसके साथ आप लाइटवेट दुपट्टा कैरी कर लुक को इंहेंस करें।
Image credits: social media
Hindi
एथनिक एम्ब्रॉइडरी गोटा पट्टी सूट
इस तरह के सूट पर छोटे-छोटे एथनिक मोटिफ्स गोटा पट्टी से बनाए जाते हैं। ये डिजाइन रोजाना या छोटे त्यौहार के लिए आसान और सुंदर ऑप्शन है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रॉयल कढ़ाई गोटा सूट सेट
कंट्रास्ट कलर में आप ऐसे रॉयल कढ़ाई गोटा सूट सेट डिजाइन चुन सकती हैं। यह दिखने में रॉयल और पहनने में आरामदायक रहेगा। ये फैमिली फंक्शन और त्योहारों के लिए बेस्ट चॉइस है।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर और गोटा कॉम्बो सूट
गोटा पट्टी वर्क के साथ मिरर वर्क का कॉम्बिनेशन सूट को ग्लैमरस लुक देता है। हल्का सा मिरर वर्क हाथों के मूवमेंट के साथ चमकता है और त्योहार की रौनक बढ़ाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा पट्टी फ्यूजन धोती सूट
यह गोटा पट्टी फ्यूजन धोती सूट डिजाइन आपको एकदम ट्रेडिशनल लुक देगा। फेस्टिव लुक के लिए यह स्टाइलिश ऑप्शन है। इसे दिवाली पर जरूर ट्राय करें।