Hindi

Dusshera घूमने के लिए चुनें 8 रेड-ब्लू सूट, पाएं गॉर्जियस लुक

Hindi

दशहरा घूमने के लिए सूट डिजाइंस

दशहरा का मेला घूमने के लिए आप रेड और ब्लू सूट पर नजर डाल सकती हैं। दोनों ही रंग हर ओकेजन को खास बनाने के लिए जाने जाते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बिग साइज फ्लावर प्रिंट विद कॉटन सूट

रेड कलर का यह सूट काफी प्यारा है। लॉन्ग सूट पर बिग साइज में फ्लावर प्रिंट दिया गया है। फुल स्लीव्स सूट आप किसी भी खास ओकेजन पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू हॉल्टर नेक सूट

बिग साइट बूटी प्रिंट से सजे ब्लू हॉल्टर नेक सूट समर पार्टी के लिए परफेक्ट है। अनारकली सूट आप रेडी टू वियर या फिर टेलर से यह डिजाइन दिखाकर सिलवा भी सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट रेड सूट

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह के सूट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। कम घेरे वाला अनारकली सूट आप 1000-1200 रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

काफ्तान स्टाइल ब्लू सूट

लाइट वेलवेट फैब्रिक में बने काफ्तान सूट भी बहुत प्यारा लगता है। फुल स्लीव्स यह डिजाइनर सूट आप फेस्टिव सीजन के साथ-साथ शादी के फंक्शन में भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू ए लाइन सूट

पर्व त्योहार के साथ-साथ पार्टी फंक्शन के लिए भी आप गोल्डन जरी वर्क से सजा ये सूट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ हैवी इयररिंग्स ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

चुनरी प्रिंट सूट

चुनरी प्रिंट सूट डेली वियर के लिए परफेक्ट है। मैचिंग पैंट या फिर ब्लैक लेगिंग के साथ आप इस तरह के सूट को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: @monalisa

पिया की बढ़ेगी हार्ट बीट, करवाचौथ पर पहनें 6 डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस

अविका गौर स्टाइल की 6 लाइटवेट साड़ियां, इस करवाचौध करें ट्राय

डिसेंट + स्टनिंग, वामिका गब्बी का कातिलाना हेयरस्टाइल देगा ड्रीमी लुक

नवरात्रि में दिखेंगी प्योर गुजराती, बांधनी नहीं पहनें ये 7 पटोला साड़ी