बालिका वधू फेम अविका गौर का साड़ी कलेक्शन काफी इंप्रेसिव है। अगर आप भी अविका जितना खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उनके बजट फ्रेंडली साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram/ Avika Gor
Hindi
बूटी वर्क बनारसी साड़ी
अविका ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है। ब्लाउज और पर्पल साड़ी हल्का बूटी वर्क है जो कि सिंपल फैशनेबल दिख रहा है। इसे आप लाइटवेट जूलरी के साथ वियर करें।
Image credits: Asianet News
Hindi
सीक्विन वर्क लाइनिंग साड़ी
साड़ी के बीच में सीक्विन वर्क किया गया है जो इस खास बना रहा है। इस तरह की बेल्ट सीक्विन वर्क लाइनिंग साड़ी हमेशा ग्रेसफुल लगती है। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ वियर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट बॉर्डर प्लेन साड़ी
कट स्लीव ब्लाउज के साथ अविका गौर ने नेट बॉर्डर प्लेन साड़ी पहनी है जो कि बहुत ही ग्रेसफुल लग रही है। आप भी करवाचौथ पर इस तरह की साड़ी को वियर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क ब्लेंड पर्पल साड़ी डिजाइन
अपने पसंदीदा कलर में आप इस तरह की लाइटवेट सिल्क ब्लेंड पर्पल साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। जब साड़ी सादा हो तो अविका की तरह हैवी ब्लाउज साथ में पेयर करके लुक को ग्लैम बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी बॉर्डर जरी वर्क साड़ी
साड़ी के बॉर्डर में हैवी बॉर्डर वर्क किया गया है। इस साड़ी का बॉर्डर चौड़ा है यह ओवरऑल साड़ी लुक एनहांस कर रहा है। इसके साथ बेहद खूबसूरत लुक किए बालों में गजरा लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइटवेट प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी
अविका गोर पेस्टल कलर जॉर्जेट साड़ी में नजर आ रही हैं। अविका ने साड़ी के साथ में कंट्रास्ट कॉटन प्लेन ब्लाउज पहना है। आप भी सस्ते में ऐसी साड़ी ऑनलाइन चुन सकती हैं।