Hindi

गरबा में दिखेगा जलवा, पहनें वामिका गब्बी से 5 लहंगा डिजाइंस

Hindi

वामिका गब्बी के लहंगा डिजाइंस

आज हम आपको वामिका गब्बी के लेटेस्ट लहंगा डिजाइंस दिखा रहे हैं। इन स्टाइलिश डिजाइंस को आप गरबा नाइट में रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल ओम्ब्रे लेहंगा डिजाइन

हल्के-हल्के कलर शेड्स जैसे ग्रीन, नीला और पिंक में आप ऐसा पेस्टल ओम्ब्रे लेहंगा चुन सकती हैं। इसमें फ्लोई स्कर्ट, साथ में डीप नेक ब्लाउज चुनें। वामिका का ये बहुत मॉडर्न लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी मोटिफ लहंगा

वामिका गब्बी का ये लहंगा भी बहुत शानदार लग रहा है। इसपर हैवी एंब्रायडरी मोटिफ डिजाइंस हैं। ऐसे लहंगा में शानदार कढ़ाई है। साथ में सिंपल और स्टाइलिश ब्लाउज चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लेमन शेड सितारा लहंगा

वामिका के इस लेमन शेड लहंगा में गोल्ड कलर का सितारा वर्क किया हुआ है। नवरात्रि या गरबा में पहनने के लिए ये एकदम बेस्ट लहंगा है, जो आपकी शान बढ़ा देगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोवर प्रिंट लहंगा डिजाइन

डार्क या लाइट कलर में आप नवरात्रि फेस्टिवल में ऐसा फ्लोवर प्रिंट लहंगा डिजाइन चुन सकते हैं। इसके साथ में कट स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं और पतली चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस लहंगा डिजाइन

शान-ओ-शौकत बढ़ाने के लिए आप इस तरह का फैंसी सीक्वेंस लहंगा डिजाइन भी चुन सकती हैं। इसके साथ वामिका की तरह पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज और नेट की चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram

Akshara Singh की 8 साड़ी डिजाइंस, घर की बहू रानी के लिए है परफेक्ट

300 रु में हीरोइन जैसे दिखेंगे जलवे ! पहनें 7 फैंसी कॉटन ब्लाउज

गरबा के लिए ट्राई करें 7 स्टाइलिश ड्रेस, झूमने में नहीं होगी दिक्कत

नवरात्रि के 6वें दिन पहनें ग्रे कलर की खूबसूरत साड़ियां, हर कोई करेगा रंग की तारीफ