गरबा में दिखेगा जलवा, पहनें वामिका गब्बी से 5 लहंगा डिजाइंस
Other Lifestyle Sep 28 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
वामिका गब्बी के लहंगा डिजाइंस
आज हम आपको वामिका गब्बी के लेटेस्ट लहंगा डिजाइंस दिखा रहे हैं। इन स्टाइलिश डिजाइंस को आप गरबा नाइट में रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल ओम्ब्रे लेहंगा डिजाइन
हल्के-हल्के कलर शेड्स जैसे ग्रीन, नीला और पिंक में आप ऐसा पेस्टल ओम्ब्रे लेहंगा चुन सकती हैं। इसमें फ्लोई स्कर्ट, साथ में डीप नेक ब्लाउज चुनें। वामिका का ये बहुत मॉडर्न लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडरी मोटिफ लहंगा
वामिका गब्बी का ये लहंगा भी बहुत शानदार लग रहा है। इसपर हैवी एंब्रायडरी मोटिफ डिजाइंस हैं। ऐसे लहंगा में शानदार कढ़ाई है। साथ में सिंपल और स्टाइलिश ब्लाउज चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
लेमन शेड सितारा लहंगा
वामिका के इस लेमन शेड लहंगा में गोल्ड कलर का सितारा वर्क किया हुआ है। नवरात्रि या गरबा में पहनने के लिए ये एकदम बेस्ट लहंगा है, जो आपकी शान बढ़ा देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोवर प्रिंट लहंगा डिजाइन
डार्क या लाइट कलर में आप नवरात्रि फेस्टिवल में ऐसा फ्लोवर प्रिंट लहंगा डिजाइन चुन सकते हैं। इसके साथ में कट स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं और पतली चुन्नी पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस लहंगा डिजाइन
शान-ओ-शौकत बढ़ाने के लिए आप इस तरह का फैंसी सीक्वेंस लहंगा डिजाइन भी चुन सकती हैं। इसके साथ वामिका की तरह पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज और नेट की चुन्नी स्टाइल करें।