Hindi

गरबा के लिए ट्राई करें 7 स्टाइलिश ड्रेस, झूमने में नहीं होगी दिक्कत

Hindi

डांडिया नाइट में पहने खूबसूत ड्रेस

अगर आप साड़ी और लहंगा से बोर हो गई हैं, तो डांडिया या गरबा नाइट के लिए खूबसूरत ड्रेस खरीद सकती हैं। इसे पहनकर डांस करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल कुर्ता विद जींस

इस ड्रेस में  कलरफुल और ट्रेडिशनल टच के साथ मॉर्डन ट्विस्ट दिया गया है। कुर्ता में कई रंगों का यूज करते हुए एंब्रॉयडरी किया गया है। जींस के साथ आप इस तरह का कुर्ता पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जींस विद लॉन्ग कलरफुल जैकेट विद हैवी वर्क चोली

जींस के साथ कलरफुल चोली पहनकर आप ऊपर से इस तरह का लॉन्ग जैकेट ले लें। इसके साथ हैवी ज्वेलरी या ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनें। आप डांडिया के लिए फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल शॉर्ट कुर्ता विद धोती पजामी

डांडिया और गरबा नाइट के लिए आप इस तरह का कलरफुल कुर्ता और धोती पजामी ट्राई कर सकती हैं। आप 2 हजार के अंदर आप इस ड्रेस खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल टॉप विद प्लाजो पैंट

गरबा नाइट के लिए आप प्लाजो के साथ इस तरह का कलरफुल स्लीवलेस टॉप स्टाइल कर सकती हैं। फ्यूजन लुक के साथ ट्रेडिशनल टच देने के लिए चोटी बनाएं और हैवी ज्वेलरी पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

न्यूडल्स टॉप विद प्लाजो

वाइब्रेंट कलर के न्यूडल्स टॉप के साथ आप बूटीदार प्लाजो ट्राई कर सकती हैं। इस फ्यूजन लुक में जब आप डांडिया या गरबा के स्टेप करेंगी, तो सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल लहंगा

आप डांडिया के लिए कलरफुल लहंगा भी चुन सकती हैं। 9 कली वाले घेरे वाला लहंगा आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ कैरी करें।

Image credits: social media

नवरात्रि के 6वें दिन पहनें ग्रे कलर की खूबसूरत साड़ियां, हर कोई करेगा रंग की तारीफ

माधुरी दीक्षित के 6 ईजी बन, करवाचौथ पर शॉर्ट हेयर पर करें ट्राय

लाइटवेट धोती स्टाइल लहंगा-चोली, कम वेट में पाएं ज्यादा स्टाइल

इन 8 पाकिस्तानी सूट में लगेंगी क्लासिक, दिवाली पार्टी के लिए करें खरीदारी