इन 8 पाकिस्तानी सूट में लगेंगी क्लासिक, चुनें दिवाली की पार्टी के लिए
Other Lifestyle Sep 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पाकिस्तानी सूट का क्रेज
पाकिस्तानी सूट अपने यूनिक डिजाइन और एंब्रॉयडरी के लिए फेमस है। कटआउट वर्क से लेकर जरी वर्क तक के सूट आप दिवाली के लिए खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मस्टर्ड येलो पाकिस्तानी सूट
मस्टर्ड येलो कलर का सिंपल पाकिस्तानी ड्रेस है, जिस पर व्हाइट थ्रेड एम्ब्रॉइडरी की गई है। हल्का-फुल्का और एलिगेंट डिजाइन इसे फेस्टिव और डेली वियर दोनों के लिए परफेक्ट बनाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
रेड पाकिस्तानी सूट
रेड कलर के इस सूट पर हैवी नेट और थ्रेडवर्क किया गया है। फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी और लेस बॉर्डर इसे शादी-पार्टी जैसे खास मौकों के लिए बेस्ट चॉइस बनाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
येलो हैवी वर्क सूट
मस्टर्ड येलो कलर के साथ मल्टीकलर एम्ब्रॉइडरी का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है यह सूट। इसके साथ मैचिंग पोटली बैग और कॉन्ट्रास्ट पर्पल बॉटम इसे रिच ट्रेडिशनल टच देता है।
Image credits: instagram
Hindi
डार्क पिंक सूट विद सिल्वर वर्क
ऑफिस की दिवाली पार्टी के लिए यह पाकिस्तानी सूट बेस्ट हैं। डार्क पिंक कलर के सूट पर सिल्वर वर्क हैं। नीचे नेट का लेस लगाया गया है। इस तरह का सूट आप 2000 रुपए के अंदर ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज थ्रेड वर पाकिस्तानी सूट
स्लीवलेस पैटर्न में बना यह पाकिस्तानी सूट बहुत ही प्यारा है। ऑरेंज कलर के सूट पर व्हाइट थ्रेड का हैवी काम किया गया है। पार्टी या फिर आउटिंग के लिए आप इस तरह का सूट ले सकतीहैं।
Image credits: @mayapretofficial/Instagram
Hindi
ब्लैक सूट विद गोल्डन जरी वर्क
ब्लैक कलर का पाकिस्तानी सूट आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद करेगा। इस सूट पर हैवी गोल्डन वर्क है। आप इस सूट को किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।