वेस्टर्न में दिखना है गरबा क्वीन, तो चनिया चोली नहीं पहनें 6 बोहो टॉप
Other Lifestyle Sep 25 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
बोहो स्टाइल क्रॉप टॉप
बोहो स्टाइल में क्रॉप टॉप की ये डिजाइन आपको मल्टीकलर थ्रेड वर्क के साथ मिलेगी। लुज फिट और बेल स्लीव वाली ये टॉप जींस या ट्राउजर के साथ बहुत क्लासी लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेपलम टॉप
पेपलम टॉप की ये डिजाइन आपको ट्रेडिशनल प्रिंट के साथ मिल जाएगी। इसे आप जींस या फि धोती पैंट के साथ गरबा लुक के लिए पेयर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गुजराती वर्क क्रॉप टॉप
गुजराती वर्क वाली क्रॉप टॉप की ये डिजाइन आपको इस तरह के ट्राउजर पेंट के साथ मिल जाएगी। ये टॉप आपको क्लासी और ट्रेडिशनल लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
डेनिम जैकेट
डेनिम जैकेट के साथ टॉप की ये डिजाइन बेहद सुंदर और गरबा के लिए वाइब्रेंट पीस है। इसे जींस या स्कर्ट के साथ पहनें। आप चाहें तो इसमें ऑक्सीडाइज जूलरी भी पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्ट्रेप वाली बोहो टॉप
स्ट्रेप वाली बोहो टॉप की ये डिजाइन आपको ट्यूब स्टाइल में मिल जाएगी। मल्टीकलर प्रिंट और पर्ल टेसल के साथ इस टॉप को आप स्कर्ट या जींस के साथ पहन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जैकेट स्टाइल पेपलम टॉप
गरबा के लिए बोहो स्टाइल में हैवी टॉप चाहिए, तो आप इस तरह के शानदार जैकेट स्टाइल में टॉप ले सकती हैं। हैवी एंब्रॉयडरी के साथ ये मल्टीकलर टॉप जींस के साथ परफेक्ट लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बांधनी एंड लहरिया लॉन्ग श्रग
बांधनी और लहरिया के काम के साथ ये खूबसूरत बोहो स्टाइल में श्रग नवरात्रि के लिए परफेक्ट आउटफिट है। व्हाइट या अपने पसंद के कलर के क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं।