Hindi

इन 8 ड्रेस से उर्मिला मातोंडकर देती हैं एजलेस ब्यूटी गोल्स

Hindi

51 की उम्र में उर्मिला की ब्यूटी

51 साल उम्र में भी उर्मिला मातोंडकर 35 की खूबसूरत गर्ल लगती हैं। उनकी ड्रेसिंग सेंस भी यंग जनरेशन की तरह ही है। तो चलिए दिखाते हैं उनके कुछ वेस्टर्न लुक।

Image credits: instagram
Hindi

मिडी फ्रॉक

उर्मिला मिडी फ्रॉक में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। ब्लू कलर के प्लेटेड फ्रॉक में वो लग ही नहीं रही हैं कि उनकी उम्र 51 है। मॉर्डन मॉम इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी स्लीवलेस ब्लेजर विद पैंट

वर्किंग वुमन पार्टी के लिए उर्मिला के इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं। बनारसी फैब्रिक में बने स्लीवलेस ब्लेजर के साथ मैचिंग पैट पहना है। गले में चोकर लुक को इन्हेंस कर रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड नूडल्स गाउन

अगर पति देव के साथ डेट पर जाना चाहती हैं, तो कॉटन फैब्रिक का यह न्यूडल-स्ट्रैप रेड गाउन जरूर ट्राई करें। यह आपको गॉर्जियस और एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स शॉर्ट ड्रेस

नेट फैब्रिक पर रंग-बिरंगे फूलों से सजी यह ब्लैक शॉर्ट ड्रेस उर्मिला के लुक को बेहद ग्लैमरस बना रही है।इस तरह का आउटफिट पार्टी या डिनर नाइट में आपको यूथफुल और स्टाइलिश अपील देगा।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक ड्रेस

पिंक बेस पर बोल्ड प्रिंट और पफ स्लीव्स वाली यह शॉर्ट ड्रेस उर्मिला को playful और chic लुक देती है।कमर पर बेल्ट स्टाइल और स्ट्रैपी हील्स इसे और भी फैशनेबल टच देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस

व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में गोल्डन डिटेलिंग उर्मिला मातोंडकर के लुक को और ज्यादा रॉयल टच दे रही है। यह आउटफिट उन्हें एजलेस और गॉर्जियस भी दिखाता है।

Image credits: instagram

नवरात्रि पूजा से गरबा नाइट तक, हर मौके पर चमकेंगी ये मेहंदी डिजाइन

नवरात्रि के तीसरे दिन 7 रॉयल ब्लू साड़ी पहन करें देवी की अराधना, दिखेंगी खूब सुंदर

ये 6 फैंसी ब्लाउज स्लीव डिजाइंस, गरबा से शादी तक लगेंगे कमाल

'उतरन' की इच्छा के देखें 8 साड़ी लुक्स, फेस्टिव सीजन में लगेंगी राजकुमारी