Hindi

नवरात्रि के तीसरे दिन 7 रॉयल ब्लू साड़ी पहन करें देवी की अराधना

Hindi

जरी बॉर्डर रॉयल ब्लू साड़ी

नवरात्रि के तीसरे दिन रॉयल ब्लू यानी शाही नीला रंग पहना जाता है। आप देवी मां की अराधना के लिए रॉयल ब्लू कलर चुन सकती हैं। साथ में लाइट ज्वेलरी वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क बॉर्डर ब्लू साड़ी

प्लेन रॉयल ब्लू साड़ी के साथ मिरर वर्क बॉर्डर उसे खास बना देता है। आप ऐसी साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज जरूर ट्राय करें। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल ब्लू साड़ी

अगर स्टाइलिश साड़ी लुक चाहिए तो पूजा के दौरान आप रफल बॉर्डर वाली साड़ियां भी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज वियर करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड साटन रॉयल ब्लू साड़ी

अगर अलमारी में 2 कलर रॉयल ब्लू साड़ी है, तो भी नवरात्रि के लिए खास तौर पर आप चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्रीड्रेप रॉयल ब्लू साड़ी

मार्केट में प्रीड्रेप साड़ियां मौजूद हैं, जिन्हें आप आसानी से 2 मिनट के अंदर पहनकर खुद को सजा सकती हैं। साथ में सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

साटन ब्लू साड़ी विद कटआउट बॉर्डर

कटआउट बॉर्डर की सीक्वेंस वर्क साड़ियों को भी खूब पसंद किया जाता है। मात्र 1000 रु के अंदर आपको ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

ये 6 फैंसी ब्लाउज स्लीव डिजाइंस, गरबा से शादी तक लगेंगे कमाल

'उतरन' की इच्छा के देखें 8 साड़ी लुक्स, फेस्टिव सीजन में लगेंगी राजकुमारी

कैटरीना कैफ जैसी वाइब 500 रुपए में ! ट्राई करें ये फैंसी टॉप

नवरात्रि के दूसरे दिन पहनें लाल रंग की 7 शॉर्ट कुर्तियां, ऑफिस में लगेंगी स्टाइलिश