Hindi

ये 6 फैंसी ब्लाउज स्लीव डिजाइंस, गरबा से शादी तक लगेंगे कमाल

Hindi

फैंसी ब्लाउज स्लीव डिजाइंस

अगर आप अपने चनिया-चोली या साड़ी लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो यहां जानें 6 फैंसी ब्लाउज स्लीव डिजाइन आइडियाज।

Image credits: Instagram
Hindi

बेल बटन स्लीव डिजाइन

फैंसी स्टाइल में आप ऐसी बेल बटन स्लीव डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसमें कटाआउट या छोटे बटन डिटेल लगवाएं। स्लीव में मिनिमल वर्क कमाल लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिंज स्लीव डिजाइन

हाफ पैटर्न में आप ऐसी फ्रिंज स्लीव डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें डबल या सिंगल लेयर चुनें। गरबा नाइट या पार्टी के लिए ट्रेंडी और यंग लुक देती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल लेयरिंग कटआउट स्लीव

छोटी पार्टियों या कॉलेज फेस्टिवल के लिए इस तरह की पर्ल लेयरिंग कटआउट स्लीव बेस्ट है। स्लीव में एम्ब्रॉयडरी या सिंपल शिमरी लेस भी जोड़ें।

Image credits: social media
Hindi

पफ स्लीव डिजाइन

स्लीव में कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं चो इस तरह की पफ स्लीव डिजाइन चुनें। हल्के फैब्रिक वाले ब्लाउज के साथ इसे मॉडर्न टच दें। ये पार्टी और फेस्टिवल दोनों के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

कट-आउट स्लीव

स्लीव में छोटे कट-आउट डिजाइन या स्ट्रैप डिटेल वाली स्लीव डिजाइन भी बेस्ट हैं। बैकलेस या डीप नेक ब्लाउज के साथ ये बेहद स्टाइलिश लुक देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बैलून स्लीव डिजाइन

स्लीव के टॉप पर हल्का फुलनेस और नीचे फिट कट के साथ ऐसी बैलून स्लीव डिजाइन चुनें। ये फेस्टिव या शादी के मौके पर बेहद मॉडर्न लगती हैं। हल्के शिमरी या नेट फैब्रिक में ट्राई करें।

Image credits: social media

'उतरन' की इच्छा के देखें 8 साड़ी लुक्स, फेस्टिव सीजन में लगेंगी राजकुमारी

कैटरीना कैफ जैसी वाइब 500 रुपए में ! ट्राई करें ये फैंसी टॉप

नवरात्रि के दूसरे दिन पहनें लाल रंग की 7 शॉर्ट कुर्तियां, ऑफिस में लगेंगी स्टाइलिश

फेस्टिव सीजन में दिखेंगी रूप की रानी ! पहनें फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज