Hindi

फेस्टिव सीजन में दिखेंगी रूप की रानी ! पहनें फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

फेस्टिव सीजन में ब्लाउज की टेंशन हैं, फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक चुनें। ये साड़ी को सेसी लुक देने के साथ बजट में फिट बैठेगा। कियारा ने प्लेन साड़ी संग मिरर वर्क फ्लोरल ब्रालेट पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

यंग गर्ल्स फ्लोरल फैब्रिक पर इस तरह की डीप नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये साड़ी-लहंगा दोनों की शान बढ़ा देगा। आप इसे पनहकर शिवांगी जोशी से कम तो नहीं लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज

डीप नहीं पहनती हैं तो वन स्ट्रिप पर बटर फ्लाई ब्लाउज चुनें। इसे भी फ्लोरल फैब्रिक पर तैयार किया गया है, जो वाकई में साड़ी-लहंगा को कंट्रास्ट और मैचिंग लुक के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक ब्लाउज

बस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए V नेक ब्लाउज से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। रेड कलर के फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर ऐसा ब्लाउज स्टिच कराएं। चाहे तो ऑनलाइन- रेडीमेड भी इसे खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेडीमेड ब्लाउज की डिजाइन

ब्लाउज सिलवाना महंगा काम है। अगर आप रेडीमेड पैडेड ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के फ्लोरल प्रिंट बाजार से 500-700 रुपए के बीच खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बोटनेक ब्लाउज

सोबर साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए क्लोसेट में बोटनेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये लुक इंहेंस करता है। साथ ही ऐसे ब्लाउज ज्वेलरी और इयररिंग्स का खर्चा भी बचाते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

प्लेन साड़ी को डिफरेंट लुक देते हुए यहां फुल स्लीव पर फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पहना है, जबकि नेकलाइन राउंड रखी है। बॉसी और फॉर्मल लुक के अलावा फेस्टिव सीजन में इसे ट्राई करें।

Image credits: Pinterest

लाल सलवार कमीज दुपट्टा सेट, 9 दिन नवरात्रि के लिए कमाल डिजाइन

नवरात्रि के पहले दिन पहनें 7 एंब्रॉयडरी सफेद रंग के सूट, दिखेंगी खूब सुंदर

पोटली की चमक और हैंड बैग की स्टाइल, इस नवरात्रि में देगा डबल अट्रैक्शन

हर उम्र पर लगेंगे क्लासी, 599 के शुरुआती ऑफर में लें कॉटन कुर्ता सेट